जागरण संवाददाता, रामपुर। शहर की आबादी वाले इलाकों से जर्जर बिजली लाइन व खंभों की समस्या दूर नहीं हो पा रही है। इस तरह की समस्या अनेक स्थानों पर बनी हुई है। मुहल्ला लाल कवर के लोग भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं। उनका कहना है कि जल्दी इसका समाधान नहीं कराया गया तो यह समस्या किसी दिन क्षेत्र में बड़े हादसे की वजह बन सकती है।
हर साल ही जर्जर लाइनों व खंभों को बदला जाता है। इस साल भी विभिन्न क्षेत्रों में तार बदलवाए गए हैं। वर्तमान में तार बदलने का कार्य चल रहा है। इसके बाद भी मुहल्ला लाल कब्र,कलकत्ता,चीनी ग्राम आदि पास-पास घनी आबादी वाले क्षेत्र हैं। इनमें एक तरफ बिजली लाइनों के तार नीचे झूल रहे हैं।
पैदल गुजरने वाला व्यक्ति भी उन्हें छू सकता है। वहीं तेज हवा चलने पर ज लाइन नीचे आने पर हादसा भी हो सकता है लेकिन इस तरह विभाग के अधिकारी ध्यान देने को तैयार नहीं है। वैसे इन क्षेत्रों में लाइन ही नहीं लटक रही है।
कई बिजली लाइनों के खंभे भी जर्जर अवस्था में हैं। उनका नीचे भूमि में दबने वाला आधा हिस्सा भी गल चुका है। उसके बाद भी उन्हें भी नहीं बदला जा रहा है। इस तरह के कई खंभे हैं। ये गले व खोखले कब बिजली लाइनों का भार झेलना छोड दे। कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन विभाग को इनकी भी चिंता नहीं है।
इस कारण यह हादसे का सबब बन सकते हैं। इस आशंका को लेकर क्षेत्रवासी परेशान रहते हैं। उनका कहना है कि इस समस्या से क्षेत्र के लाइन मैन से लेकर तक का अवगत कराया गया मगर अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
उनका कहना है कि इन लाइनों व खंभों को हटवाकर अंडर ग्राउंड लाइन करा देनी चाहिए। उससे ही लोगों की परेशानी दूर हो सकेगी।
उधर अधिशासी अभियंता पीके शर्मा ने बताया कि लाइनों व खंभों को बदलने का कार्य निरंतर चलता रहता है। इन क्षेत्रों की समस्या की जानकारी कराकर दूर कराया जाएगा। |
|