सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, हाथरस। मथुरा रोड पर हतीसा पुल के निकट रविवार सुबह सड़क हादसा घटित हो गया। हाथरस डिपो की रोडवेज बस, जो बरेली से यात्रियों को लेकर मथुरा जा रही थी, खड़े कंटेनर से जा टकराई। हादसे में बस के परिचालक सहित पांच यात्री घायल हो गए।
रोडवेज बस कंटेनर से टकराई
यात्रियों ने बताया कि बस चालक को नींद का झोंका आ गया था, जिससे वह वाहन का संतुलन खो बैठा और बस सीधे खड़े कंटेनर से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।
हादसे में ये हुए घायल
जिला अस्पताल में भर्ती घायलों में सतीश कुमार, दाताराम, धर्मेंद्र, महेश कुमार कुंवरपुर, थाना माधोटांडा, जिला पीलीभीत निवासी है। रोडवेज बस के परिचालक जितेंद्र कुमार, नया नगला थाना राया जिला मथुरा भी शामिल हैं। बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं और वे खुद ही चले गए। |