भारत पहुंचे जर्मनी के चांसलर। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज सोमवार को अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर भारत पहुं गए हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान रणनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा क्षेत्रों में सहयोग को लेकर बातचीत हो सकती है।
वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 12 से 13 जनवरी तक दो दिवसीय यात्रा की शुरुआत में अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे। प्रधानमंत्री मोदी आज बाद में अहमदाबाद में चांसलर मर्ज से मिलेंगे।
क्या है कार्यक्रम?
कार्यक्रम में सुबह करीब 9:30 बजे साबरमती आश्रम का जॉइंट दौरा शामिल है, जिसके बाद लगभग 10 बजे साबरमती रिवरफ्रंट पर इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत सुबह 11:15 बजे महात्मा मंदिर में शुरू होगी, जहां दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल बातचीत करेंगे।
किन मुद्दों पर हो सकती है बातचीत?
बातचीत में भारत-जर्मनी की रणनीतिक साझेदारी के तहत हुई प्रगति की समीक्षा पर फोकस किया जाएगा, जिसे हाल ही में 25 साल पूरे हुए हैं। अधिकारियों के अनुसार, बातचीत में व्यापार और निवेश, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, शिक्षा और मोबिलिटी के साथ-साथ रक्षा और सुरक्षा में सहयोग को और मजबूत करने पर भी चर्चा होगी।
चर्चा के मुख्य क्षेत्रों में विज्ञान, इनोवेशन और रिसर्च, ग्रीन और सस्टेनेबल डेवलपमेंट, लोगों के बीच संबंध, वगैरह शामिल हैं। दोनों नेताओं ने आखिरी बार G7 समिट के मौके पर बातचीत की थी, जहां वे द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को और बढ़ाने पर सहमत हुए थे।
उस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने जर्मन नेता को भारत की आधिकारिक यात्रा के लिए आमंत्रित किया था, जिससे इस मौजूदा यात्रा का रास्ता साफ हुआ।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से मिलेंगे PM मोदी, किन-किन मुद्दों पर होगी चर्चा? |