नीला गुंबद के पास लोधी रोड से सुंदर नर्सरी जाने वाले मार्ग को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर किया बंद। जागरण
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दो विभागों की खींचतान का खामियाजा आखिरकार जनता को ही भुगतना पड़ता है। इसका ताजा उदाहरण निजामुद्दीन क्षेत्र है। आस-पास हुमायूं का मकबरा, सुंदर नर्सरी, संग्रहालय और निजामुद्दीन दरगाह हैं।
हर सप्ताहांत यहां भीड़ उमड़ती है। पार्किंग के लिए सीमित स्थान, सड़क पर ऑटो व ई-रिक्शों का अतिक्रमण और ट्रैफिक विभाग की उदासीनता, सब मिलाकर स्थिति को भयावह बना देते हैं। जागरण इस मुद्दे को पहले भी उठा चुका है। रविवार को भी दिनभर यही स्थिति बनी रही।
ऑटो व ई-रिक्शों की भरमार
निजामुद्दीन थाने के ठीक पहले नो हाल्टिंग जोन में ऑटो व ई-रिक्शों की भरमार के चलते मथुरा रोड पर वाहनों के चलने के लिए जगह ही नहीं बची। मथुरा रोड पर ही पीछे भोगल से लेकर नीला गुंबद तक 1200 मीटर की रोड दिनभर जाम की चपेट में रही। पुलिस ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि वाहनों का अतिक्रमण हटवाना ट्रैफिक विभाग का काम है, उनका नहीं।
काका नगर से निजामुद्दीन आने वाले मार्ग पर ओबराय फ्लाईओवर के ऊपर लगा जाम। जागरण
वहीं ट्रैफिक विभाग ने पर्याप्त जवानों की तैनाती और जाम से निबटने के लिए नीला गुंबद चौराहे पर डायवर्जन लागू करने की बात कही। बावजूद इसके तमाम कवायदों का सड़क पर कोई असर नहीं दिखा। भोगल से नीला गुंबद और लोधी रोड तक ट्रैफिक विभाग के केवल दो ही सिपाही नजर आये। गलत दिशा में वाहन चलाने वालों को रोकने और जाम खुलवाने की बजाय किनारों पर ही डटे रहे।
दोपहर में जब दरगाह, सुंदर नर्सरी, हुमायूं का मकबरा और संग्रहालय आने वालों की संख्या बढ़ती गई, तो यातायात पुलिस ने नीला गुंबद चौक पर एक तरफ बैरिकेड लगाकर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया। लोधी रोड से सुंदर नर्सरी या आश्रम जाने के लिए पहले लोगों को ओबराय फ्लाईओवर होते हुए काका नगर तक जाना पड़ा।
मथुरा रोड पर आश्रम से नीला गुंबद जाने वाले मार्ग पर निजामुद्दीन थाने के पास सड़क पर अवैध रूप से कई कतार में खड़े
लाल बत्ती से यूटर्न लेकर वापस नीला गुंबद, भोगल होते हुए आश्रम गए। वहीं मथुरा रोड से सुंदर नर्सरी जाने वालों को भी नीला गुंबद चौक से दायें मुड़ने की बजाय सीधे ओबराय फ्लाईओवर होते हुए काका नगर से यू-टर्न लेकर आना पड़ा। हालांकि मथुरा रोड से आने वालों को भोगल से नीला गुंबद तक की 1.20 किलोमीटर की दूरी जो दो मिनट में तय होती है, उसमें एक घंटे से अधिक का समय लगा।
यह स्थिति सुबह से लेकर देर शाम तक बनी रही। निजामुद्दीन थाने की टीम से लेकर यातायात पुलिस एक-दूसरे पर जिम्मेदारी थोपते नजर आए। पुलिस का कहना था कि उनका काम कानून-व्यवस्था बनाए रखना है।
यातायात सुचारू कराने के साथ ही सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले वाहनों को हटवाने का काम ट्रैफिक पुलिस का है। यातायात पुलिस के मुताबिक सुंदर नर्सरी के आसपास के इलाके में जाम की समस्या के निदान के लिए डायवर्जन लागू किया गया है। हर सप्ताहांत यही व्यवस्था रहेगी।
- 1200 मीटर बारापुला फ्लाईओवर से नीला गुंबद की है दूरी
- 04 मिनट की दूरी तय करने में एक घंटे से भी अधिक का लगा समय
- डायवर्जन के चलते नीला गुंबद से काका नगर आने व जाने वाले मार्ग भी जाम
|
|