जागरण संवाददाता, फतेहपुर। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर पीएचसी गोपालगंज के निकट पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी।
बाइक में पीछे बैठे पिता बाइक से उछल कर हाईवे पर गिरे और ट्रैक्टर का पहिया सिर पर चढ़ जाने से मौत हो गई, जबकि दिवंगत का पुत्र मामूली रूप से घायल हो गया। दिवंगत अपनी पुत्रियों की ससुराल खिचड़ी देने जा रहे थे।
गाजीपुर के मन्नीपुरवा गांव निवासी 55 वर्षीय भोला रविवार सुबह बाइक से पुत्र कुलदीप के साथ कानपुर के बिल्हौर में रहने वाली पुत्रियों दीपा व माया देवी को खिचड़ी देने जा रहे थे। हाईवे पर कल्यानपुर थाने के गोपालगंज के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी।
इससे बाइक सवार पिता-पुत्र सड़क पर गिर गए। भोला के सिर को कुचलते हुए ट्रैक्टर निकल गया, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।
कुलदीप ने बताया कि दोनों बहनें एक ही घर में ब्याहीं हैं। हादसे से दिवंगत की पत्नी, छोटी पुत्री छाया व भाई बेहाल रहे। एसओ अखिलेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर की तलाश की जा रही है। |
|