LHC0088 • Yesterday 23:56 • views 230
जागरण संवाददाता, लखनऊ। जालसाज ने खुद को कृषि उत्पादन आयुक्त कार्यालय में स्टेनो बताकर दो भाइयों की नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे कई बार में 35 लाख रुपये ठग लिए।
दबाव बनाने पर जालसाज ने जाली नियुक्ति पत्र थमा दिए। दोनों भाई ज्वाइन करने पहुंचे तो उन्हें ठगी की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने हज़रतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
तहरीर में हुसैनगंज निवासी प्रशांत कुमार दुबे ने बताया कि कुछ वर्ष पहले अलीगंज निवासी निखिल वर्मा से मुलाकात हुई थी।
उसने खुद को कृषि उत्पादन कार्यालय में स्टेनो बताया। बातों में लेकर उसने प्रशांत और उनके भाई की नौकरी ग्राम विकास अधिकारी या फिर समाज कल्याण पर्यवेक्षक के पद पर लगवाने की बात कही। जून 2023 से जनवरी 2025 के बीच उसने 35 लाख रुपये ले लिए।
पांच-पांच लाख रुपये के दो चेक भी लिए लेकिन नौकरी नहीं लगवाई। शक होने पर उन्होंने छानबीन की तो पता चला 2025 की जनवरी में निखिल को नौकरी से निकाला जा चुका है। पीड़ित ने जब दबाव बनाया तो निखिल ने उसे दो अलग-अलग पदों के फर्जी नियुक्ति पत्र गांव के पते पर भेज दिए।
पीड़ित जब ज्वाइनिंग के लिए पहुंचा तो फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। रुपये वापस मांगे तो निखिल ने धमकी दी। उन्होंने हजरतगंज थाने में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि लेनदेन का विवरण और अन्य दस्तावेज मांगे गए हैं। |
|