search

SIR: प्रशासन ने की सख्‍ती; अब घर बैठे नहीं, बूथ पर जाकर ही होगा नाम सुधार, जानें क्या हैं निर्देश

cy520520 Yesterday 22:28 views 245
  

बीएलओ से बातचीत करते मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया



जागरण टीम, संभल। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अर्थात एसआइआर अभियान के तहत जनपद के शहरी, कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को विशेष दिवस आयोजित किया गया। जिसमें मतदाताओं को अपने मतदेय स्थल पर ड्राफ्ट मतदाता सूची को पढ़ने का अवसर मिला। मुरादाबाद मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने चंदौसी में रघुनाथ आश्रम स्थित बूथों का निरीक्षण कर एसआइआर कार्य का प्रत्यक्ष अवलोकन किया, बीएलओ से प्रगति जानी और मतदाताओं से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।

वहीं संभल क्षेत्र में एसडीएम रामानुज ने विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचकर बीएलओ की उपस्थिति, एप की स्थिति और दस्तावेजों को लेकर आ रही व्यावहारिक दिक्कतों की समीक्षा की। निरीक्षण में सामने आया कि दावे और आपत्तियां जमा करने वालों की तुलना में दस्तावेजों की जानकारी लेने वाले मतदाताओं की संख्या अधिक रही। कई केंद्रों पर बीएलओ के साथ बीएलए भी मौजूद रहे।

नगर पंचायतों और कस्बों में भी बूथों पर बीएलओ तैनात रहे, लेकिन आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में अनेक लोग फॉर्म-6 नहीं भर सके। कुल मिलाकर प्रशासनिक निरीक्षण, मतदाता जागरुकता और प्रक्रिया संबंधी स्पष्टता इस अभियान की प्रमुख उपलब्धि रही। दैनिक जागरण की टीम ने भी अलग-अलग मतदेय स्थलों पर जाकर अभियान का जायजा लिया।
हिंद इंटर कालेज के बूथ

यहां नौ बूथों पर बीएलओ सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक मौजूद रहे। सुपरवाइजर गरिमा सिंह ने बताया कि पहले यहां आठ बूथ थे, अब नौ कर दिए गए हैं। दोपहर 12:40 बजे तक अधिकतर मतदाता मतदाता सूची देखने और आवेदन फार्म के साथ जमा होने वाले दस्तावेजों की जानकारी लेते दिखे। नए बीएलओ के मोबाइल में एप डाउनलोड न होने की समस्या भी सामने आई। निर्धारित समय तक किसी भी बूथ पर आवेदन फार्म जमा नहीं हुआ।
शंकर इंटर कालेज के बूथ

यहां बने सात बूथों पर बीएलओ और बीएलए की मौजूदगी में एसआइआर कार्य चला। दोपहर 1:30 बजे तक मतदाता सूची का प्रदर्शन किया जा रहा था। अधिकांश मतदाता सूची देखने में व्यस्त रहे, जबकि कुछ मोबाइल नंबर लिंक कराने, पता संशोधन और नाम सुधार को लेकर बीएलओ से चर्चा कर रहे थे। एसडीएम रामानुज ने केंद्र का निरीक्षण किया और एप व दस्तावेजों को लेकर बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
रघुनाथ आश्रम के बूथ

यहां आठ बूथों पर एसआइआर अभियान के दौरान मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह और डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया ने दोपहर साढ़े तीन बजे निरीक्षण किया। बूथ संख्या 177 पर बीएलओ दीप्ति शर्मा ने बताया कि 684 मतदाताओं में 371 पुरुष और 313 महिला हैं, दोपहर साढ़े 12 बजे तक चार फार्म भरे गए। बूथ संख्या 181 पर चार फार्म जमा हुए। निरीक्षण के दौरान मतदाताओं ने फार्म भरने में आ रही दिक्कतें अधिकारियों को बताईं।
नानक चंद आदर्श इंटर कालेज

यहां बने छह बूथों में से बूथ संख्या 172 पर बीएलओ विनीत कुमार ने बताया कि 536 मतदाताओं में 293 पुरुष और 243 महिला हैं। अभियान के तहत लगे विशेष बूथ में दोपहर डेढ़ बजे तक पांच फार्म-छह भरे गए। बूथ संख्या 167 पर बीएलओ पूनम वर्मा ने तीन फार्म जमा कराए। अन्य बूथों पर भी औसतन तीन-तीन फार्म ही जमा हुए। अधिकांश मतदाता दस्तावेजों की जानकारी लेते नजर आए।
नगर पंचायत सिरसी

जवाहरलाल मेमोरियल इंटर कालेज, प्राइमरी स्कूल कन्या और जूनियर हाई स्कूल सहित अन्य विद्यालयों में बने बूथों पर बीएलओ तैनात रहे। बड़ी संख्या में युवा नए मतदाता बनने पहुंचे, लेकिन जन्म प्रमाण पत्र समेत अन्य दस्तावेज न होने से कई युवा फार्म-छह नहीं भर सके। जिनके दस्तावेज पूरे थे, उनके फार्मभरवाए गए। यहां बीएलओ परिवेश शर्मा, अर्चना, पारुल शर्मा, शबीना, निगहत जैदी, यासमीन और मोहम्मद इमरान मौजूद रहे।
रजपुरा और बबराला क्षेत्र

रजपुरा में सिपाही लाल स्मारक किसान इंटर कालेज के बूथ संख्या 136, 237, 138, 139, 140 और 141 पर नए वोटर बनाने और संशोधन के लिए एसआइआर फार्म भरे गए। यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। वहीं बबराला के बाबूराम सिंह इंटर कालेज के बूथों पर बीएलओ मौजूद रहे, जहां मतदाताओं ने अपने नाम मतदाता सूची में देखे और दावे-आपत्तियां प्रस्तुत कीं। दोनों क्षेत्रों में फार्म जमा करने से अधिक लोग दस्तावेजों की जानकारी लेते दिखाई दिए।




यह भी पढ़ें- संभल में खाद के गड्ढों पर अवैध कब्जा धारी, प्रशासन ने थमाया बेदखली का नोटिस; अब चलेगा बुलडोजर?
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
146322

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com