search

सेना में जाने की चाह रखने वाले युवा हो जाएं तैयार, उत्तराखंड में इसी माह होगी अग्निवीर भर्ती रैली

LHC0088 Yesterday 20:56 views 943
  

रैली में गढ़वाल के सात जिलों के 13 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल। आर्काइव



जागरण संवाददाता, देहरादून। भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए लिखित सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) 2025 उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थियों के लिए अगला चरण 15 जनवरी से शुरू हो रहा है। सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) लैंसडौन की ओर से 15 से 30 जनवरी तक गबर सिंह कैंप, कोटद्वार में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।

रैली के दौरान दौड़, शारीरिक दक्षता परीक्षण, दस्तावेजों की जांच और चिकित्सीय परीक्षण किए जाएंगे। यह रैली गढ़वाल मंडल के सात जिलों चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून और हरिद्वार के 13 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जा रही है। रैली में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, क्लर्क/एसकेटी, टेक्निकल और ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती की जाएगी।
ये हैं इंतजाम

  • सेना भर्ती कार्यालय के अनुसार प्रतिदिन लगभग 1100 अभ्यर्थियों के कोटद्वार पहुंचने की संभावना है।
  • अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम द्वारा अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है।
  • भर्ती स्थल पर प्रवेश के लिए दो अलग-अलग द्वार बनाए गए हैं।
  • एक दौड़ में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए और दूसरा चिकित्सीय परीक्षण के लिए चयनित अभ्यर्थियों के लिए।
  • रैली के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।
  • किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मचारी, चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी और एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद रहेंगे।

ये दस्तावेज साथ लाना जरूरी

  • रैली स्थल पर अभ्यर्थियों का आधार सत्यापन किया जाएगा, जिसके लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ लाना अनिवार्य है।
  • अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड, सभी मूल प्रमाणपत्र और उनकी तीन-तीन स्वप्रमाणित छायाप्रतियां लानी होंगी।
  • आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, पैन कार्ड, आनलाइन पुलिस चरित्र प्रमाणपत्र, 20 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, स्थायी निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र और विद्यालय चरित्र प्रमाणपत्र शामिल हैं।
  • कक्षा आठ की अंकतालिका पर जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर अनिवार्य होंगे, जबकि धर्म, चरित्र और अविवाहित प्रमाणपत्र पर सरपंच के हस्ताक्षर होने चाहिए।
  • आवश्यकता अनुसार रिलेशन सर्टिफिकेट, एनसीसी और खेल प्रमाणपत्र भी साथ लाने होंगे।
  • शपथ पत्र रैली स्थल पर ही तैयार कराया जाएगा।

दलालों से रहें सावधान

सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) लैंसडौन के निदेशक कर्नल आरएस पंवार ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के दलाल या एजेंट के झांसे में न आएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय सेना की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी है। किसी भी चरण में कोई शुल्क नहीं लिया जाता। अभ्यर्थियों से केवल योग्यता और प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाता है।

यह भी पढ़ें- अग्निवीर भर्ती में 400 अतिरिक्त युवाओं को मिलेगा अवसर, दूसरा मौका पाकर खिले चेहरे

यह भी पढ़ें- अग्निवीर भर्ती: कटिहार में 2-13 फरवरी के बीच रैली का होगा आयोजन, 11 जिलों के 6 हजार युवा पहुंचने की संभावना
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148484

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com