search

165 मिनट की एक्शन थ्रिलर ने OTT पर उड़ाया गर्दा, आते ही टॉप 10 में कर रही ट्रेंड

cy520520 Yesterday 18:43 views 703
  

ओटीटी पर छाई 2 घंटे 44 मिनट की फिल्म  



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप उनमें से हैं जो घर बैठे फिल्में देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो ओटीटी पर आपके लिए बहुत कुछ है। नई फिल्मों से लेकर, थिएटर के बाद रिलीज होने वाली, वेब सीरीज, शोज और भी बहुत कुछ। आज हम आपको एक ऐसी ही एक्शन थ्रिलर के बारे में बताने जा रहे हैं जो हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई और टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है।
क्या है फिल्म की कहानी?

ये कहानी दो जुड़वा भाईयों की है जो महाकुंभ मेले के दौरान एक जानलेवा बायोवेपन छोड़ने की योजना बनाते हैं, जिसका निशाना भारत की आध्यात्मिक पहचान और लोग हैं। इनमें से एक की बेटी युवा वैज्ञानिक है जो इसका सॉल्यूशन निकालने पर अड़ी रहती है। इसके पीछे दूसरा भाई उसे बचाने और देश के विश्वास और लोगों को बचाने के लिए बुरी ताकतों से लड़ने पर मजबूर हो जाता है। कहानी अच्छाई और बुराई के बीच की है जिसमें जीत किसकी होती है यह देखना दिलचस्प है।

यह भी पढ़ें- \“OTT नहीं होता तो...\“, 12th फेल से चमके अंशुमान पुष्कर, डेल्ही क्राइम 3 में कम सीन मिलने पर क्या कहा?

  
बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा फिल्म का हाल

फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है। हालांकि फिल्म 100 करोड़ कमाने में सफल रही लेकिन इसके बावजूद यह अपना बजट भी वसूल नहीं कर पाई। फिल्म 200 करोड़ के बजट के साथ बनी थी और इसने 112 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया है। लेकिन जब से यह ओटीटी पर आई है, टॉप 10 में बनी हुई है।

  
कौन सी है यह फिल्म?

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वह है अखंडा 2: तांडव (Akhanda 2: Thaandavam) जो कि नंदमुरी बालकृष्ण की अखंडा की सीक्वल है। इसमें बालकृष्ण डबल रोल में हैं, अखंडा और उनके भाई मुरली कृष्णा के रूप में, जो चीन और एक भ्रष्ट भारतीय राजनेता की एक खतरनाक साजिश का सामना करते हैं। हालांकि, अजीत इस खोज का फायदा उठाने के इरादे से मुरली कृष्णा की बेटी जो कि एक साइंटिस्ट है, जननी और उसके काम को निशाना बनाना शुरू कर देता है, जिससे वह खतरे में पड़ जाती है। अजीत का भाई अजय जननी का पीछा करता है और उसे पकड़ लेता है। इस नाजुक मोड़ पर, अखंड रुद्र सिकंदर अघोरा, भगवान शिव का एक शक्तिशाली अवतार, दिव्य शक्ति के साथ उसकी रक्षा के लिए फिर से सामने आता है और अजय और उसके आदमियों को मार डालता है। साथ ही, जननी के पिता और अखंड के जुड़वां भाई, मुरली कृष्णा भी इस बढ़ते संघर्ष में शामिल हो जाते हैं। साथ मिलकर, वे इंसानी और रहस्यमयी दुश्मनों का सामना करते हैं जो अपने फायदे के लिए तांत्रिक शक्ति और जैविक युद्ध का इस्तेमाल करना चाहते हैं।

  

इस फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण, समयुक्ता मेनन, हर्षाली मल्होत्रा जैसे कलाकारों ने काम किया है। इसे बोयापति श्रीनू ने डायरेक्ट किया है और उन्होंने ने ही इसे लिखआ भी है। यह फिल्म 12 दिसंबर को थिएटर में रिलीज हुई थी और अब आप इसे नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम कर सकते हैं जहां यह 9 जनवरी को रिलीज हुई।  

यह भी पढ़ें- खुद के बारे में क्यों गूगल नहीं करती Taskaree एक्ट्रेस Amruta Khanvikar? कहा- \“मोटी चमड़ी रखनी...\“
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: toefl exam slot booking Next threads: aria resort casino
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
146237

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com