search

जुए के लिए CRPF और RPF के जवान 1 साल तक नहीं गए ड्यूटी पर, जयपुर से चल रहा था करोड़ों का खेल

deltin55 Yesterday 17:24 views 41


जयपुर: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने राजधानी जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। शहर के मानसरोवर क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टे के अड्डे पर दबिश देकर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये दोनों आरोपी एक आलीशान फ्लैट में ऑनलाइन गेम और जुए का अड्डा चला रहे थे। जयपुर में रहकर ठगी के इस खेल को चलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दो फरार है। फरार आरोपियों में एक विदेश में रहता है जबकि दूसरा जयपुर में ही रहता था। पुलिस टीम ने इस फ्लैट से चार लग्जरी गाड़ियां, 10 मोबाइल, तीन पासपोर्ट और चार देशों की विदेशी मुद्राएं भी जब्त की है।एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के नोडल ऑफिसर और एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि ऑनलाइन गेम खिलाने का काम पिछले करीब दो साल से चल रहा था। आरोपियों द्वारा बार-बार ठिकाने बदले गए ताकि पुलिस से बचा जा सके लेकिन मुखबिर के जरिए सूचना मिलते ही पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। दिनेश एमएम का कहना है कि मानसरोवर क्षेत्र के नारायण विहार के एक मकान में दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मौके से झुंझुनूं निवासी रोबिन कुमार और रवि गोदारा को गिरफ्तार किया गया। ये लोग विदेशी मोबाइल नंबर से वाट्सअप ग्रुप चलाते थे। इसी ग्रुप के जरिए ऑनलाइन गेम खिलाने और सट्टा लगाने की पर्चियां खोलने का काम करते थे।पुलिस ने बताया कि ये आरोपी महादेव बैटिंग एप पर 70 से अधिक ऑनलाइन गेम्स पर सट्टा खिला रहे थे। आरोपी बैंक खाता किराए पर लेकर अज्ञात लोगों के नाम से ली गई मोबाइल सिम का उपयोग करते थे। लोगों को ऑनलाइन गेम्स का प्रलोभन देकर करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन कर रहे थे। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ऑनलाईन साईट एमडी पैनल (महादेव) से ऑल नाम की पेनल आईडी ले रखी है। इस पैनल की मास्टर आईडी के पार्टनर जयपुर निवासी मुकेश मीणा और फतेहपुर सीकर निवासी महेश पूनिया के पास है। युआरएल allpanelexch.com सर्च करने पर ऑल नाम की पेनल आईडी खुलती है जिसमें वे अपने स्वयं की कस्टमर आईडी तथा पासवर्ड लगाकर चालू करते थे।एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के एडिशनल एसपी सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से 1,50,350 रुपये की भारतीय के साथ विदेशी मुद्रा भी पकड़ी गई। विदेशी मुद्रा 10 नोट 100 यूएस डॉलर के, इण्डोनेशियाई मुद्रा के 1 लाख के 8 नोट, 5000 के 7 नोट, 2000 का 1 नोट, यूनाइटेड अरब अमीरात मुद्रा के 1000 के 4 नोट, 100 का एक नोट, 5 के 20 नोट, 50 के 6 नोट, 10 के 26 नोट और 20 के 4 नोट बरामद किए गए। साथ ही 10 मोबाईल, 3 पासपोर्ट, युनाईटेड अरब अमीरात के 2 रेजिडेन्ट कार्ड और 3 एटीएम कार्ड भी जब्त किए गए। आरोपियों के मकान के बाहर खड़ी चार लग्जरी गाड़ियां रेंजरोवर, डिफेंडर, वॉल्वो और स्कार्पियो भी जब्त की है।ऑनलाइन गेम और सट्टे का यह पूरा गेम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के जवान भी शामिल हैं। पुलिस ने कुल चार आरोपियों को चिन्हित किया जिनमें रोबिन सिंह, रवि गोदारा, मुकेश मीणा और महेश पूनिया शामिल हैं। रोबिन और रवि को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मुकेश मीणा और महेश पूनिया फरार है। गिरफ्तार किया गया आरोपी रवि गोदारा सीआरपीएफ का जवान है जबकि फरार आरोपी मुकेश मीणा आरपीएफ का जवान है। ये दोनों आरोपी पिछले एक साल से ड्यूटी पर नहीं गए हैं। चूंकि ऑनलाइन गेम और सट्टे से इन आरोपियों ने करोड़ों रुपए कमा लिए। ऐसे में पिछले करीब एक साल से ये ड्यूटी से गैरहाजिर रहे।
like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: does samsung s24fe have sd card slot Next threads: lord of the ocean slot
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

12

Posts

1110K

Credits

administrator

Credits
116319

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com