search

शिमला की भीड़ से दूर शांति में बिताना है वेकेशन? तो हिमाचल के 5 ऑफबीट हिल स्टेशन घूमने का बनाएं प्लान

cy520520 Yesterday 14:56 views 948
  

हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए खूबसूरत जगहें (Picture Courtesy: Instagram)



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश का नाम आते ही सबसे पहले जेहन में शिमला का ख्याल आता है। \“पहाड़ों की रानी\“ शिमला अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर तो है, लेकिन आज के समय में यहां की भीड़भाड़, ट्रैफिक जाम और शोर-शराबे ने इसकी शांति को कहीं खो दिया है।  

अगर आप छुट्टियों में पहाड़ों की असली शांति को महसूस करना चाहते हैं और शिमला की भीड़ से दूर जाना चाहते हैं, तो हिमाचल के ये 5 ऑफबीट हिल स्टेशन्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। आइए जानें इन हिल स्टेशन्स के बारे में।  
जिभी (Jibhi)

  

(Picture Courtesy: Instagram)

अगर आप प्रकृति के बीच एक लकड़ी के कॉटेज में रहकर नदी की कल-कल सुनना चाहते हैं, तो जिभी आपके लिए स्वर्ग जैसा है। कुल्लू जिले में स्थित यह छोटा सा गांव शांति और प्रकृति से घिरा है। यहां के घने देवदार के जंगल, जिभी वॉटरफॉल और पारंपरिक लकड़ी के घर आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे। यहां से आप जलोड़ी पास और सेरोलसर झील की ट्रेकिंग कर सकते हैं।
बरोग (Barog)

  

(Picture Courtesy: Instagram)

शिमला जाने वाले रास्ते पर ही स्थित बरोग अक्सर पर्यटकों की नजरों से बच जाता है। यह उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो बहुत दूर नहीं जाना चाहते लेकिन शांति की तलाश में हैं। यहां का रेलवे स्टेशन दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेशनों में से एक माना जाता है। यहां का मौसम साल भर सुहावना रहता है। \“डगशाई\“ की पुरानी जेल और पाइन के जंगलों के बीच लंबी वॉक इस ट्रिप को और खास बना देंगे।
शोजा (Shoja)

  

(Picture Courtesy: Instagram)

बंजार घाटी में स्थित शोजा एक ऐसा गांव है जहां ऐसा लगता है मानो बादल आपके कदमों में हैं। यह जगह अपनी खूबसूरती और हिमालय के नजारों के लिए जानी जाती है। अगर आप फोटोग्राफी और शांति के शौकीन हैं, तो शोजा की हरियाली और शांति आपको सुकून देगी। यहां की मुख्य विशेषता इसका शांत वातावरण और हिमालयन नेशनल पार्क के पास होना है।
कल्पा (Kalpa)

  

(Picture Courtesy: Instagram)

अगर आप और ऊंचाई पर जाना चाहते हैं, तो किन्नौर जिले का कल्पा एक अद्भुत जगह है। यहां से आपको किन्नर कैलाश पर्वत श्रृंखला का सीधा और भव्य नजारा दिखता है। यहां के सेब के बागान और प्राचीन तिब्बती-हिंदू वास्तुकला वाले मंदिर बेहद खास हैं। सुबह की पहली किरण जब कैलाश पर्वत पर पड़ती है, तो वह नजारा यादगार होता है।
नरकंडा (Narkanda)

  

(Picture Courtesy: Instagram)

शिमला से महज 2 घंटे की दूरी पर स्थित नरकंडा उन लोगों के लिए बेस्ट है जो बर्फ और पहाड़ों का आनंद लेना चाहते हैं लेकिन भीड़ से नफरत करते हैं। सर्दियों में यह स्कीइंग के लिए मशहूर है और गर्मियों में यहां की शांति देखने लायक होती है। \“हाटू पीक\“, जहां से आपको हिमालय की चोटियों का 360 डिग्री व्यू मिलता है, यहां का मुख्य आकर्षण है।
यह भी पढ़ें- जनवरी में घूमने का है प्लान? गुलमर्ग से लेकर कच्छ तक, ये जगहें बना देंगी आपकी ट्रिप को यादगार


यह भी पढ़ें- शिमला-मनाली नहीं, यह है भारत की सबसे ठंडी जगह, जहां जम जाती है दाढ़ी और पलकें
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
146390

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com