संवाद सहयोगी, घाटमपुर (कानपुर)। मुगल रोड पर कैथा चौराहे के पास रविवार दोपहर मिनी ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटा की मौत हो गई। बाइक में तीन लोग सवार थे। गंभीर घायल महिला की देवरानी को घाटमपुर सीएचसी से कानपुर रेफर किया गया है। वहीं, हादसे के बाद भाग रहे मिनट को पकड़ा गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हिसार थाना क्षेत्र के शूलपुर गांव निवासी सत्येंद्र किसानी करते हैं। घर पर पत्नी 45 वर्षीय अनीता, 17 साल का बेटा अर्पित और दो बेटियां श्रद्धा व सपना हैं। बीते शनिवार को हरबसपुर के झंडा बाबा में सत्येंद्र की भांजी सुप्रिया को बेटा होने के उसकी मौत हो गया था। इसके चलते रविवार को अर्पित अपनी मां अनीता, चाची 30 वर्षीय आकांक्षा पत्नी रवींद्र को बाइक से लेकर झंडा बाबा जा रहा था।
दूसरी बाइक से सत्येंद्र के भाई सुनील का 17 वर्षी बेटा सत्यम अपनी मां शशि के साथ था। कैथा चौराहे से भदवारा की ओर चलते ही सामने से आ रहे मिनी ट्रक ने अर्पित की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में और अर्पित और उसकी मां अनीता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हेलमेट न होने से अर्पित के सिर बुरी तरह से फट गया।
वहीं, आकांक्षा गंभीर रूप से घायल हो गई। आकांक्षा को घाटमपुर सीएचसी से कानपुर रेफर किया गया है। कुआखेड़ा चौकी पुलिस के मुताबिक मिनी ट्रक को कब्जे में लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। |
|