search

मछली पकड़ने के इस तरीके ने Anand Mahindra को सिखाया Success मंत्र, Video Viral

deltin55 8 hour(s) ago views 6

महाभारत का अर्जुन के मछली की आंख में तीर मारने वाला प्रसंग, भारत के लोगों के लिए सदियों से सफलता का अचूक सूत्र रहा है. अब आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने मछली पकड़ने का एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है जो सक्सेसफुल होने का मूल मंत्र सिखाता है.
  


मछली पकड़ने का कमाल का तरीका
आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) किया है. इस वीडियो में एक बच्चा तालाब किनारे घिरनी (पतंग उड़ाने वाली चरखी जैसी) लगाकर मछली के कांटे में फंसने का इंतज़ार कर रहा है. 





इस वीडियो के बारे में आनंद महिंद्रा ने लिखा है, ‘‘ये वीडियो मेरे इनबॉक्स में बिना किसी संदेश के आया. एक ऐसी दुनिया जहां रोज़ाना उलझनें बढ़ रही हैं, वहां इस वीडियो को देखना सुकून भरा है. ये एक ‘छोटी सी कहानी’ साबित करती है कि प्रतिभा, प्रतिबद्धता और धैर्य से सफलता जरूर मिलती है.’




पहले ‘बाल गुरु’ से हुए थे इंस्पायर



आनंद महिंद्रा इससे पहले भी एक बार एक बच्चे का वीडियो शेयर कर चुके हैं. उस वीडियो में एक छोटा बच्चा किसी मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker) की तरह खशुहाल जीवन का मंत्र बता रहा था. आनंद महिंद्रा ने तो उस बच्चे को ‘बाल गुरु’ तक की उपाधि दी थी.




वीडियो में जो बच्चा है वो लोगों से पूछ रहा है कि वे अपनी जिंदगी में किस बात का रोज अभ्यास करते हैं, क्या वे आनंदित होने, शांति रखने और खुश रहने का अभ्यास करते हैं, या वे शिकायत, गुस्सा और चिंता से घिरे हैं. उसका कहना है कि अगर आप शिकायत ही करते हैं तो उसमें इतने अच्छे हो जाते हैं कि उस बात को लेकर भी शिकायत करते हैं कि जिसमें कोई कमी होती ही नहीं. इसी तरह अगर आप जीवन में गुस्सा अपनाते हैं तो आप ‘तुच्छ से तुच्छ’ बात पर भी गुस्सा हो जाते हैं. अगर आपने चिंता को अपना साथी बनाया है तो आप उस भैंस की भी चिंता करते हैं जो आपके पास है ही नहीं. इसलिए मेरा कहना है कि आप आनंदित होइए...


like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

deltin55

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

12

Posts

1110K

Credits

administrator

Credits
115383

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com