लग्जरी कार शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मर्सडीज-रेंज रोवर के शीशे चकनाचूर।
संवाद सूत्र, मुल्लांपुर दाखा। आईटीबीपी कैंप के सामने स्थित रायल लीमोज नामक लग्जरी कार शोरूम पर दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में शोरूम के बाहर खड़ी मर्सडीज और रेंज रोवर समेत कई महंगी गाड़ियों के फ्रंट शीशे चकनाचूर हो गए, जबकि शोरूम की कांच की दीवारों को भी नुकसान पहुंचा। गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फायरिंग के दौरान बदमाशों ने सात से आठ राउंड गोलियां चलाईं। जाते-जाते वे शोरूम के बाहर पवन शौकीन और मोहब्बत रंधावा के नाम की पर्चियां फेंककर फरार हो गए, जिससे मामले को लेकर कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं आपसी रंजिश, रंगदारी, धमकी या गैंगवार को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी दाखा वरिंदर सिंह खोसा, थाना प्रभारी हमराज सिंह चीमा और सीआइए इंचार्ज अमृतपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली है। डीएसपी खोसा ने बताया कि सामने आए वीडियो में एक बदमाश बाइक से उतरकर शोरूम और गाड़ियों पर फायरिंग करता दिख रहा है, जबकि दूसरा बाइक पर ही खड़ा रहा। वारदात के बाद दोनों मुल्लांपुर की ओर फरार होते दिखाई दे रहे हैं।
सुबह साढ़े दस बजे दहशत का माहौल
फायरिंग की घटना सुबह करीब साढ़े दस बजे हुई। शोरूम कर्मचारी सतनाम सिंह, निर्मल सिंह और गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वे शोरूम से गाड़ियां बाहर निकाल रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाश पहुंचे और अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। गोलियों की आवाज से इलाके में अफरातफरी मच गई और राहगीर जान बचाकर भागते नजर आए।
करोड़ों की लग्जरी गाड़ियों का कारोबार
रायल लीमोज शोरूम से मर्सडीज, रेंज रोवर जैसी लग्जरी गाड़ियां विवाह-शादियों के लिए किराये पर भेजी जाती हैं। शोरूम के मालिक परमिंदर और तलविंदर सहित तीन साझेदार हैं। यहां मौजूद कारों की कीमत 80 लाख से लेकर करोड़ों रुपये तक बताई जा रही है। |