जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल। केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल से जल पहुंचाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन वास्तविकता इससे भिन्न है।
नगर निगम श्रीनगर के नकोट क्षेत्र में उत्तराखंड जल संस्थान की लापरवाही उजागर हुई है, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों के नाम पर अलग-अलग पेयजल बिल जारी किए गए हैं।
गुलाब सिंह के घर जल संस्थान ने एक साथ पांच बिल भेजे, जो अलग-अलग सदस्यों के नाम पर हैं। परिवार का कहना है कि उनके पास केवल एक पेयजल कनेक्शन है। एक ही मकान और नल के बावजूद पांच बिलों ने परिवार को परेशान कर दिया है। अब परिवार इस दुविधा में है कि एक बिल भरें या सभी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला अकेला नहीं है, अन्य परिवारों को भी एक ही कनेक्शन पर एक से अधिक बिल मिले हैं। जल संस्थान ने गलती स्वीकार की है।
जलसंस्थान पौड़ी के अधिशासी अभियंता प्रवीण सैनी ने कहा कि उपभोक्ता केवल एक बिल का भुगतान करें। विभाग ने लगभग 40 हजार नये पेयजल बिल जारी किए हैं, जिनमें कुछ परिवारों के नाम पर एक से अधिक बिल जारी हुए हैं। |