रामरतन वर्मा 90 साल की उम्र में चौथी शादी करने की तैयारी में थे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के रीवा में अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है। यहां सिलपरा निवासी सेवानिवृत्त पटवारी रामरतन वर्मा 90 साल की उम्र में चौथी शादी करने की तैयारी में थे। पत्नियों को पता चला तो तीनों ने संपत्ति बंटवारे के लिए दावा ठोंक दिया।
शुक्रवार रात विवाद हुआ, जिसमें तीसरी पत्नी पार्वती देवी के पुत्र महेंद्र वर्मा ने हमला कर दिया। पटवारी रामरतन को गंभीर चोंटें आई हैं। संजय गांधी अस्पताल के आईसीयू में उपचार चल रहा है। जिले के बिछिया थानाप्रभारी मनीषा उपाध्याय के अनुसार, पटवारी रामरतन तीनों पत्नियों के साथ एक ही मकान में रहते हैं।
तीनों के लिए अलग-अलग कमरे हैं। पार्वती का कहना है कि रामरतन ने पुत्र महेंद्र को अपनी संतान मानने से इन्कार कर दिया, जिससे आक्रोशित होकर उसने डंडे से हमला कर दिया। पुलिस ने महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। |