जागरण संवाददाता, बिजनौर। तहसील क्षेत्र के थाना शेरकोट के गांव भनौटी में शनिवार दोपहर एक ग्रामीण के घर में ईसाई मिशनरी के सत्संग में धामपुर के हिंदू संगठन धर्म जागरण समन्वय के कार्यकर्ता पहुंचे।
सत्संग में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे, कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सत्संग में महिला-पुरुषों को ईसाई मिशनरी की किताब पढ़ाई जा रही थी और उन्हें मतांतरण कराने को प्रेरित किया जा रहा था। कार्यकर्ताओं की सूचना पर पुलिस भी पहुंची। इस मामले में कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है।
धर्म जागरण समन्वय संगठन के जिला निधि प्रमुख व धामपुर निवासी टीकम सिंह, विभाग सह संयोजक संजय कुमार, जिला प्रशासनिक प्रमुख मनोज चौहान, शेर सिंह और उमेश देवी, दीपा, मंचन देवी आदि कार्यकर्ता शनिवार दोपहर एक ग्रामीण की सूचना पर शेरकोट के गांव भनौटी पहुंचे।
टीकम सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक ग्रामीण के घर में ईसाई मिशनरी का सत्संग हो रहा है। जब कार्यकर्ता वहां पहुंचे तो सत्संग में कई महिला-पुरुष थे। वहां एक व्यक्ति और महिला ग्रामीणों को ईसाई मिशनरी की एक पुस्तक पढ़ा रहे थे। आरोप है कि ग्रामीणों को मतांतरण कराने को प्रेरित किया जा रहा था।
कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोका, तो काफी देर तक हंगामा भी हुआ। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की। बाद में सत्संग से सभी लोग चले गए।
कार्यकर्ताओं ने लिखित शिकायत नहीं की है। इस बारे में शेरकोट थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना पर तुरंत पुलिस पहुंची थी, कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है। पुलिस पर लगाए आरोप गलत हैं। |