Chikheang • The day before yesterday 23:27 • views 654
जागरण संवाददाता, कानपुर। रेलबाजार के थानाक्षेत्र के नवाब पार्क निवासी 25 वर्षीय फैसल की गुरुग्राम (हरियाणा) में हाथ-पैर बांधकर ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। शव को मकान से करीब 500 मीटर दूर झाड़ियों में छिपाकर पत्थरों से ढंक दिया गया था।
स्वजन वहां पहुंचे तो गल चुके दिवंगत के शरीर में कीड़े पड़ चुके थे। शनिवार रात स्वजन शव यहां लाए। स्वजन का आरोप है कि पत्नी उज्मा ने इकलौते बेटे फैसल को पहले घर से अलग किया और फिर उसने योजना बनाकर गुरुग्राम ले जाने के बाद वहां फैसल की हत्या कर दी। उज्मा के किसी से संबंध हैं। पुलिस गिरफ्तार महिला से पूछताछ कर रही है।
दिवंगत फैसल के ताऊ के बेटे मीरपुर रेलबाजार निवासी शादाब ने बताया कि उनके चाचा टेनरी कर्मी फरीद और चाची चुन्नी का इकलौता बेटा फैसल था। वह पहले शहर के सिटी सेंटर मालरोड स्थित एक कंपनी के आफिस में काम करता था। फरवरी, 2025 में रिश्ते की मौसी उज्मा से उसका निकाह हुआ था।
इस दौरान वह अपनी मां यासमीन और भाई राजा के साथ किराए के मकान में रहती थी। शादाब के अनुसार उज्मा पहले दिल्ली स्थित किसी कंपनी में काम करती थी। आरोपित उज्मा ससुराल में बमुश्किल दो-तीन माह का समय ही रही। फिर,चाचा और चाची से मकान अपने नाम कराने का दबाव बनाने लगी।
इस पर विवाद हुआ। उज्मा के मायके वालों ने चाचा-चाची से मारपीट भी की। इसके बाद वह इलाके में कुम्हारमंडी में फैसल को लेकर किराए के मकान में अलग रहने लगी। फिर करीब छह-सात माह पहले ही वह फैसल को लेकर गुरुग्राम (हरियाणा) चली गई।
फैसल कहां रह रहा था, इसकी जानकारी चाचा-चाची तक को नहीं थी। गुरुग्राम में फैसल डिलीवरीमैन का करता था, वहीं उज्मा भी किसी कंपनी में काम करती थी। शादाब ने आशंका जताई कि उज्मा के किसी और से भी पहले से संबंध से थे। इसीलिए वह फैसल को पूरी योजना बनाकर ले गई थी। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।
पिटाई के बाद घर से निकालने पर फैसल ने मांगे थे पांच हजार रुपये
शादाब के अनुसार 22 दिसंबर,2025 को फैसल ने फोनकर बताया था कि उज्मा और मामू आफताब ने पीटकर घर से निकालने के बाद ताला लगा दिया है। फिर,दूसरे दिन 23 दिसंबर को पांच हजार की मदद मांगी थी तो शाम को आनलाइन भेजे थे। इसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद था।
आरोपित मामू आफताब और उज्मा की मां यासमीन को सात दिन तक फोन कर संपर्क किया गया तो टालमटोल करने के साथ फैसल के संबंध में जानकारी से इन्कार कर दिया।
पहले गला कसा, फिर नसें काटीं, रेलबाजार पुलिस ने कराई शिनाख्त
फरीद को बुधवार दोपहर चार बजे रेलबाजार थाने पर फोन कर बुलाया गया। जहां उन्हें फैसल के शव की फोटो दिखाकर शिनाख्त करवाई। बताया कि हरियाणा के सेक्टर 10 की पुलिस से उनकी हत्या की सूचना मिली है। इस पर वह लोग शाम छह बजे ही गुरुग्राम रवाना हो गए।
वहां शव सड़ा होने के बाद भी पहचान लिया। वहीं, फैसल की शिनाख्त हरियाणा पुलिस ने जेब में पड़ी पर्ची से की थी। आरोपित पत्नी उज्मा को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरे आरोपित मामू आफताब की तलाश जारी है।
शादाब के अनुसार मामले में दोनों पर हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कला कसकर हत्या करने की पुष्टि हुई है, साथ ही हाथ की नसों को भी काटा गया जिससे उसके शरीर का खून बह गया। |
|