जागरण संवाददाता, कानपुर। वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर चिंताजनक हो गया है। शनिवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 222 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में रहा।
किदवई नगर स्थित एफटीआई केंद्र पर सूचकांक 217, नेहरू नगर में 295 और एनएसआई कल्याणपुर में 157 दर्ज किया गया।
क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अजीत कुमार सुमन ने बताया कि ठंड का मौसम, वाहनों से निकलने वाला धुआं, निर्माण कार्य और कूड़ा जलाने के कारण प्रदूषण का स्तर घटता-बढ़ता रहता है। नगर निगम की ओर से वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए लगातार निगरानी की जा रही है। |