पार्टी नेताओं को राहुल की हिदायत, जोश और उर्जा बनाए रखें
राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार के कांग्रेस नेताओं से कहा है कि वे अपना जोश और उत्साह बनाए रखें। चुनाव नजदीक है, जोश और ऊर्जा में कमी नहीं आनी चाहिए। राहुल गांधी बुधवार को कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में बोल रहे थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उन्होंने बिहार में निकाली गई वोटर अधिकार यात्रा का हवाला देकर कहा कि मैंने बिहार में महसूस किया है कि यहां के लोगों का पूरा समर्थन कांग्रेस के साथ है। मुझे ऐसा कोई कारण नहीं दिखता कि हम मेहनत करेंगे तो चुनाव नहीं जीत सकते हैं। बस जरूरत है, लोग जोश और उत्साह बनाए रखें।
Sunjay Kapur, Who is Priya Sachdev, Karisma Kapoor, Karisma Kapoor kids, Karisma Kapoor Husband, Sunjay Kapur Property Dispute, Karisma Kapoor kids property dispute, Priya Sachdev, Priya Sachdev Property, प्रिया सचदेव,करिश्मा कपूर, करिश्मा कपूर के बच्चे, bollywood news, bollywood celebs
उन्होंने आगे कहा कि मैं महसूस कर रहा हूं कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरार जो ऊर्जा थी, जोश था, उसमें कमी आई है। ऐसा होना पार्टी की सेहत के लिए बेहतर नहीं।
महागठबंधन के सहयोगी दलों के साथ सहमति
राहुल गांधी ने कहा कि हमें चुनाव की तैयारियों को लेकर और सजगता बरतनी होगी। सीटों पर भी सम्मानजनक समझौता होगा। कांग्रेस अपने एजेंडे पर महागठबंधन के सहयोगी दलों के साथ सहमति बनाएंगे और उसे जनता के बीच लेकर जाएंगे।
प्रदेश के पार्टी नेताओं से राहुल गांधी ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा की तरह यहां चुनाव के पहले और भी कार्यक्रम बनाएं। पार्टी के केंद्रीय स्तर के वरिष्ठ नेता बिहार में लगातार आएंगे और कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि बस आवश्यकता है जोश और ऊर्जा बनाए रखने की। |