कुशा कपिला और अनुभव सिंह बस्सी (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक समय जब कोई न कोई किसी के साथ स्पॉट होता है तो उसकी डेटिंग की खबरें उड़ने लगती हैं। दूसरा बी टाउन में तो इस तरह की बातें होना आम है। वहीं अब खबर आ रही हैं कि थैंक्यू फॉर कॉलिंग फेंम एक्ट्रेस कुशा कपिला कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी को डेट कर रही हैं।
ये अफवाहें सबसे पहले तब शुरू हुईं जब कुशा के जन्मदिन पर दोनों को साथ में छुट्टियां मनाते देखा गया। अब, चूंकि आज बस्सी का जन्मदिन है, कुशा की एक दिल छू लेने वाली और लंबी पोस्ट ने डेटिंग की अफवाहों को एक बार फिर हवा दे दी है।
यह भी पढ़ें- Kusha Kapila का बदला हुआ लुक देख यूजर्स हैरान, रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड के साथ लेटेस्ट फोटो हुई वायरल!
इंस्टा पर शेयर किया लंबा-चौड़ा नोट
कुशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बस्सी के लिए एक लंबा पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में कुशा बस्सी के सनग्लासेस पहने हुए कॉमेडियन के साथ सेल्फी लेती नजर आईं। कुशा ने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो be_a_bassi, एक उदार हृदय वाला इंसान जो पैनिक की सिचुएशन में भी शांत रहता है। बिना मांगे मदद करने वाले, ऐसे पार्टी करता है जैसे हम उम्र में पीछे की ओर लौट रहे हैं। यह सुनिश्चित करते हैं कि हर कोई अच्छा समय बिता रहा हो, अभी भी हर फ्लाइट में पहुंचने का प्रबंध कर लेते हैं, जब भी मौका मिलता है शायरी सुनाते हैं, किसी न किसी मोड़ पर आपको \“वकील\“ के चक्कर में डाल देंगे, सोचते हैं कि वे अभी भी पुलिसवाला बन सकते हैं। ऊपर से फनी है, हद है यार। इस साल आपके स्पेशल का बेसब्री से इंतजार है।“ They are def dating and he’s on the trip with her!!!
byu/dundamuffin inInstaCelebsGossip
सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट
एक यूजर ने इस पोस्ट को रेडिट थ्रेड पर शेयर करते हुए लिखा, “वे पक्का डेटिंग कर रहे हैं और वो उसके साथ ट्रिप पर है!!!“ कमेंट सेक्शन में एक अन्य यूजर ने बस्सी की तस्वीर अपलोड करते हुए लिखा, “कुशा ने बस्सी का ही चश्मा लगाया है।“ एक और यूजर ने कुशा के एक्स बॉयफ्रेंड जोरावर और बस्सी के बीच समानता बताते हुए कहा, “उसे दाढ़ी वाले लड़के पसंद हैं।“
कुशा कपिला की पहले जोरावर सिंह अहलूवालिया से शादी हुई थी, जिनसे उन्होंने 2017 में विवाह किया था। हालांकि आपसी असहमतियों की वजह से जून 2023 में दोनों अलग हो गए।
यह भी पढ़ें- Kusha Kapila के फेक फेसबुक अकाउंट से हो रही ठगी, एक्ट्रेस ने फैंस के लिए शेयर किया अलर्ट |