गांजा तस्करी में गिरफ्तार आरोपित रोहित सविता, पुष्पेंद्र सिंह, शिवम सिंह व दीपू के बारे में जानकारी देते पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल (दाएं से तासरे )। जागरण
जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर में 10 दिन में नशीले पदार्थ की तीन बड़ी खेप पकड़ी गई हैं। तीसरी बार भी नेपाल से तस्करी करके नशीले पदार्थ को कानपुर लाया गया था। सजेती और किदवई नगर पुलिस ने 2.50 करोड़ कीमत के गांजा समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला सरगना भी शामिल है, जिसके घर बक्से में 33 हजार रुपये के 10 सिक्के भी बरामद हुए।
आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह नेपाल और उड़ीसा से गांजा खरीद करके लाते थे। रास्ते में पकड़े जाने के डर से बस और ट्रक के जरिए प्रयागराज के रास्ते बांदा पहुंचते थे। इसके बाद चारपहिया गाड़ियों से माल शहर लाकर सप्लाई करते थे। पुलिस ने इनके पास से एक टाटा करव और बोलेरो के साथ ही पांच मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
डीसीपी दक्षिण कार्यालय में प्रेसवार्ता कर पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने बताया कि शहर में मादक पदार्थों की तस्करी की शिकायत पर क्राइम ब्रांच समेत थाना पुलिस को टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में किदवईनगर पुलिस ने कंजड़नपुरवा में रहने वाले दीपा और दीप को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 21 किलो गांजा और करीब 5.43 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। इसमें से 12 किलो गांजा और 5.43 लाख रुपये नकद दीपा के घर से बरामद किए गए हैं, जिनमें 33 हजार रुपये के 10 के सिक्के और 4800 रुपये के 20 के सिक्के हैं।
आरोपित दीप के खिलाफ वर्ष 2022 में आबकारी और वर्ष 2024 में एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई हो चुकी है। दोनों आरोपित शहर में गांजा तस्करी करने के साथ ही पुड़िया बनाकर भी बेचते थे। वहीं, सजेती पुलिस ने वाहन चेकिंंग के दौरान बांध मोड़ पर आ रही टाटा करव और बोलरो को रोका। इनमें मूलरूप से बांदा के पपरेंदा और वर्तमान में चकेरी के चेतनगर में रहने वाले शिवम व बिधनू के राजापुरवा गांव के पुष्पेंद्र सिंह व चकेरी के रोहित सविता सवार थे। गाड़ियों की चेकिंग की गई तो उसमें से बोरियो में पैक करके रखा गया करीब 2.12 क्विंटल गांजा बरामद हुआ।
आरोपितों ने बताया कि वह बांदा से लाकर बिधनू के संजय और सरताज को सप्लाई करते थे। इसके बदल में उन्हें प्रत्येक चक्कर के हिसाब से 75 हजार रुपये मिलते थे। हर महीने दो चक्कर लगाते थे। डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ के बाद इनके चैन सप्लाई के बारे में भी जानकारी मिली है। मादक पदार्थों की तस्करी में जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है। उनके पकड़े जाने के बाद शहर में इस काले कारोबार से जुड़े लोगों का भी राजफाश हो सकेगा। पकड़े गए आरोपितों पर एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की गई है। |
|