deltin33 • The day before yesterday 17:56 • views 513
जम्मू-कश्मीर वित्त विभाग ने यह फेरबदल विभिन्न विभागों में प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। वित्त विभाग ने दस अधिकारियों के तबादले व नियुक्तियां की हैं। विभाग के प्रमुख सचिव संतोष डी वैद्य की तरफ से जारी आदेश के तहत श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में तबादला किए गए रमेश सिंह को ट्रांसपोर्ट विभाग में वित्त निदेशक नियुक्त किया गया है।
काजल जसरोटिया को श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में वित्तीय सलाहकार व मुख्य अकाउंट अधिकारी नियुक्त किया गया है। दीप शिखा शर्मा को डिवीजनल फंड आफिस जम्मू में संयुक्त निदेशक नियुक्त किया गया है। जिला फंड कार्यालय जम्मू में मुख्य अकाउंट अधिकारी अशोक शर्मा का तबादला कर उन्हें एसटी, एससी एंड ओबीसी कारपोरेशन में मुख्य अकाउंट अधिकारी नियुक्त किया है।
डिवीजनल फंड आफिस जम्मू में संयुक्त निदेशक पूनम मनखोत्रा का तबादला कर उन्हें जम्मू कश्मीर पावर डेवलपमेंट कारपोरेशन में संयुक्त निदेशक नियुक्त किया गया। नार्दर्न जोनल अकाउंटेंसी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट जम्मू में तबादला की सीनियर इंस्ट्रक्टर के पद पर भेजी गई शबाना अजीम का तबादला कर उन्हें सेंट्रल लोकल फंड आडिट एंड पेंशन में डिप्टी डायरेक्टर सेंट्रल नियुक्त किया गया।
अकाउंट एंड ट्रेजरी महानिदेशक कार्यालय में नियुक्ति का इंतजार कर रहे अब्दुल जलील खान को जिला फंड आफिस डोडा में चीफ अकाउंट अधिकारी नियुक्त किया गया। वित्तीय आयुक्त राजस्व में नियुक्ति का इंतजार कर रहे विकास अत्री को जिला फंड कार्यालय जम्मू में चीफ अकाउंट अधिकारी नियुक्त किया गया।
समाज कल्याण विभाग में नियुक्ति का इंतजार कर रही प्रिया बंडियाल को वित्त आयुक्त राजस्व विभाग में चीफ अकाउंट अधिकारी के पद पर लगाया गया है। जम्मू कश्मीर हेल्थ सोसायटी में चीफ अकाउंट अधिकारी वनीत सिंह को परिवार कल्याण निदेशालय जम्मू में चीफ अकाउंट अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। |
|