search

Gambling Act 2023: डेढ़ सौ साल बाद जुआ एक्ट में बदलाव! MP में ऑनलाइन गैंबलिंग के खिलाफ बनेगा एक्ट

deltin55 The day before yesterday 17:20 views 95
   
Action Against Online Gambling: मुख्यमंत्री शिवराज सरकार के निर्देश पर मध्य प्रदेश में गैंबलिंग एक्ट बनने जा रहा है. अभी 1867 में बनाए गए जुआ एक्ट के तहत जुआरियों पर कार्रवाई होती है. नए एक्ट का नाम "मध्य प्रदेश गैंबलिंग एक्ट 2023" होगा. सरकार ने सजा और कार्रवाई का खुलासा नहीं किया है. माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश का विधि विभाग और कानूनविद नए एक्ट का मसविदा तैयार कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि लंबे समय से ऑनलाइन गैंबलिंग की शिकायतें मिल रही थी. ऑनलन गैंबलिंग का चलन जोर शोर से बढ़ा है. छात्र ऑनलाइन गैंबलिंग की गिरफ्त में सबसे ज्यादा हैं. ऑनलाइन गेमिंग में सट्टेबाजी से छात्र खर्चा निकालते हैं. ऑनलाइन ऋण के चक्कर में फंसकर कई छात्रों को जान तक गंवानी पड़ी है.



ऑनलाइन गैंबलिंग रोकने की दिशा में बड़ा कदम

अब मध्य प्रदेश सरकार ऑनलाइन गैंबलिंग को रोकने के लिए सख्त कानून लाने जा रही है. मध्य प्रदेश में ऑनलाइन गैंबलिंग के कई एप्लीकेशन सक्रिय है. अलग-अलग गेम के जरिए भी ऑनलाइन गैंबलिंग कराई जा रही है. सबसे खास बात है कि ऑनलाइन गैंबलिंग करने वालों को पकड़ना काफी मुश्किल होता है. दूसरे देश में बैठकर भी ऑनलाइन गैंबलिंग खिलाई जा सकती है. पुलिस की पकड़ से बचने के लिए ऑनलाइन गैंबलिंग बदमाशों के लिए एक बड़ा हथियार बन गई है.

मध्य प्रदेश में सरकार बनाने जा रही सख्त कानून

यही वजह है कि अब मध्य प्रदेश सरकार ऑनलाइन गैंबलिंग पर रोक लगाने के लिए सख्त कानून बनाने का दावा कर रही है. ऑनलाइन गैंबलिंग का प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जाता है. गेम पर रुपया लगाने का दांव खेला जा सकता है. फर्जी नाम और पते से बैंक में खाता खोल कर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया जाता है. गेम खिलाने वाला खुद अपना कमीशन भी रखता है. ऑनलाइन गैंबलिंग में लूडो, ताश सहित कई खेल खिलाए जाते हैं.
like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: mega casino. Next threads: gb casino
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

12

Posts

1110K

Credits

administrator

Credits
116082

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com