संवाद सूत्र, ऊंचाहार (रायबरेली)। बढ़ती सर्दी और घने कोहरे का असर शरीर के साथ अब लोगों की आंखों पर भी दिखने लगा है। आंखों में सूजन, लालिमा, अपनी बहन और कीचड़ आने की शिकायतें बढ़ गई है। चिकित्सक इसे सर्दी से होने वाली एलर्जी बताते हुए उपचार के साथ जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दे रहे हैं।
सर्दी बढ़ने के साथ ही सीएचसी से लेकर कस्बा स्थित निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। शनिवार को सीएचसी में 276 रोगियों ने पंजीकरण कराया, इसमें सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या सबसे अधिक रही। इसके अलावा दमा और डायरिया के मरीज भी उपचार के लिए पहुंचे।
सीएचसी के चिकित्सक डा. लक्ष्मीनारायण ने बताया कि घने कोहरे व सर्दी के कारण आंखों में जलन व एलर्जी की समस्या काफी बढ़ गई है। सर्द हवा सीधे आंखों में लगने से कंजक्टिवाइटिस (गुलाबी आंख) होने की समस्या बढ़ गई है। सीएचसी के वरिष्ठ चिकित्सक डा. महमूद अख्तर के अनुसार यह समस्या सर्दियों में अधिक देखने को मिलती है।
इसके लक्षणों में आंखों की लालिमा, सूजन, पानी बहना और कीचड़ आना शामिल है। उन्होंने कहा कि इसके बचाव के लिए घरेलू उपाय भी सहायक हो सकते हैं। बोरिक पाउडर को पानी में घोलकर स्वच्छ रूई से आंखें बंद करके चारों ओर हल्की सफाई व सिकाई करनी चाहिए। इसके साथ ही समय-समय पर साफ पानी से आंखों की सफाई भी आवश्यक है। अधिक परेशानी होने पर बिना देरी किए नेत्र रोग विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए। |