search

दिल्ली पुलिस के ASI ने शराब के नशे में तीन वाहनों को मारी टक्कर, छह घायल; लोगों ने जमकर पीटा

deltin33 Yesterday 15:56 views 814
  

शराब के नशे में दिल्ली पुलिस के एएसआई ने कई लोगों को मारी कार से टक्कर।



जागरण संवाददाता, मोदीनगर। दिल्ली पुलिस के एएसआई ने शनिवार सुबह करीब 11 बजे शराब के नशे में निवाड़ी रोड पर कार से तीन वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में युवती समेत छह लोग घायल हो गए। वाहनों को टक्कर मारने के बाद कार सड़क किनारे नाले की दीवार से टकरा गई।

लोगों ने एएसआई को कार से निकालकर धून दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। दो को गंभीर हालत में मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने एएसआई को हिरासत में ले लिया है। घायल के भाई की शिकायत पर मोदीनगर थाने में केस दर्ज किया गया है।

मोदीनगर की किदवईनगर के सब्बल व मौ. असलम दोस्त हैं। दोनों शनिवार सुबह बाइक से निवाड़ी रोड पर गए थे। वे फायर स्टेशन के पास खड़े थे। इस बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मारी। उनके सामने दूसरी बाइक पर मेरठ के समरगार्डन के कामरान को टक्कर मारी। इसके बाद सामने चल रही ई-रिक्शा में टक्कर मारी।

ई-रिक्शा में चालक निवाड़ी का पवन व एक युवक व युवती थी। हादसे में सब्बल, मौ. असलम, कामरान, पवन व युवक-युवती घायल हो गए। चीख-पुकार मची तो आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। अफरातफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां से सब्बल व मो. असलम को मेरठ रेफर किया गया। जबकि अन्य का मोदीनगर के अलग-अलग अस्पताल में उपचार चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार तेज रफ्तार में थी। एएसआई के साथ कार में साथी भी था, जो मौके से भाग निकला। कार तेज रफ्तार में थी। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों की जानकारी जुटाकर उनके स्वजन को सूचित किया। आरोपित एएसआई कुछ बोलने की स्थिति में नहीं था। पुलिस ने किसी तरह उससे जानकारी ली। पुलिस के मुताबित, एएसआई मूलरूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला सतेंद्र मलिक है। उसकी तैनाती पुलिस लाइन माडन टाउन दिल्ली में चल रही है।

वह गंगनहर से निवाड़ी होते हुए मोदीनगर की तरफ जा रहा था। कार से शराब की खाली बोतल व गिलास मिला है। मेडिकल में शराब की पुष्टि हुई है। घायल मौ. असलम के भाई आमिर ने थाने में शिकायत दी है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आरोपित एएसआई को हिरासत में ले लिया है। उसके साथी की भी तलाश चल रही है। जल्द उसे भी पकड़ लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में UDSP पोर्टल पर ILI और इन्फ्लूएंजा के हर मरीज की रिपोर्टिंग अनिवार्य, CMO ने जारी किए निर्देश
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459721

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com