LHC0088 • Yesterday 15:27 • views 547
युवती के स्वजन रविवार से ही थाने के चक्कर काटते रहे।
जागरण संवाददाता, नवानगर (बलिया)। सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग से जुड़ा अंतरजातीय विवाह का मामला इन दिनों पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। शौच के बहाने घर से निकली युवती तय शादी से ठीक पहले अपने प्रेमी के साथ न्यायालय पहुंच गई। वहीं युवती के स्वजन रविवार से ही थाने के चक्कर काटते रहे ताकि वह वापस आ सके।
गांव निवासी युवती का एक युवक से करीब तीन वर्षों से प्रेम संबंध बताया जा रहा है। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और उनके घर आमने-सामने हैं, लेकिन अलग-अलग जाति के होने के कारण स्वजन इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे। सामाजिक दबाव में आकर स्वजन ने युवती की शादी कहीं तय कर दी।
इसी 10 फरवरी को शादी होनी है जिसके लिए परिवार तैयारी में जुटा है। वहीं दूसरी तरफ युवती रविवार सुबह शौच के बहाने घर से निकली और फिर वापस नहीं लौटी। स्वजन उसी दिन से सिकंदरपुर थाने में गुहार लगाने पहुंचे। इस संबंध में थानाध्यक्ष मूलचंद चौरसिया का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। |
|