शेल्टर होम में सरबजीत कौर।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। पाकिस्तान में फंसी पंजाब के कपूरथला जिले की सरबजीत कौर का भारत लौटना एक बार फिर अटक गया है। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने उनके लिए जरूरी विशेष यात्रा परमिट रोक दिया है, जिसके कारण उन्हें लाहौर के दारुल अमान शेल्टर होम में कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रांसफर कर दिया गया है।
सरबजीत को अटारी-वाघा बार्डर के रास्ते भारत भेजा जाना था, लेकिन अंतिम समय पर अनुमति रोक दी गई। पंजाब प्रांत के गृह विभाग ने पुष्टि की है कि जब तक आवश्यक परमिट जारी नहीं होता, तब तक सरबजीत को दारुल अमान में ही रखा जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि परमिट अगले सप्ताह जारी होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- लुधियाना में लग्जरी कार शोरूम पर दिनदहाड़े फायरिंग, बाइक सवार बदमाशों ने गैंगस्टरों के नाम की पर्चियां फेंकी
सरबजीत कौर को लाहौर के शेल्टर होम में शिफ्ट किए जाने का आदेश।
इस बीच, 9 जनवरी 2026 को सरबजीत की मेडिकल जांच करवाई गई, जिसमें उनकी सेहत को संतोषजनक पाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि उनकी स्थिति सामान्य है और किसी विशेष इलाज की आवश्यकता नहीं है। मामले की पैरवी कर रहे वकील अली चंगेजी संधू के अनुसार, सरबजीत कौर से जुड़ा पूरा मामला अभी भी कानूनी प्रक्रिया में है। कोर्ट और संबंधित विभागों से औपचारिकताएं पूरी करवाने के प्रयास जारी हैं, ताकि उन्हें जल्द भारत भेजा जा सके।
यह भी पढ़ें- “सदन के वीडियो पर FIR दुर्भाग्यपूर्ण“ पंजाब पुलिस के दखल पर भड़के विजेंद्र गुप्ता, आतिशी पर भी उठाए सवाल
सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली है सरबजीत
सरबजीत कौर ने सुल्तानपुर लोधी स्थित गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में अपना पासपोर्ट जमा कराया था, जहां से उन्हें श्रद्धालु के तौर पर वीजा लगाने हेतु भेजा गया। वह 4 नवंबर को 1932 श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर पाकिस्तान गई थीं। दस दिनों का दौरा पूरा होने के बाद जब जत्था 13 नवंबर को लौटा तो 1923 की बजाय 1922 श्रद्धालु ही पहुंचे। जांच में सामने आया कि सरबजीत पाकिस्तान में ही रुक गई हैं और उनका नाम न तो पाकिस्तान के एग्जिट रिकॉर्ड में था और न भारत के एंट्री रिकॉर्ड में।
बाद में उर्दू में लिखा उनका कथित निकाहनामा और एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाते हुए शेखुपुरा निवासी नूर हुसैन से निकाह कर लिया है। वीडियो में सरबजीत ने प्रेम संबंध और तलाक की बात कही थी।
यह भी पढ़ें- अमृतसर: रंगदारी न देने पर ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला को मारी गोली, पिस्तौल लहराते हुए फरार हुए बदमाश |
|