search

फुटबॉल डायरी: रीयल मैड्रिड ने एटलेटिको को 2-1 से दी पटखनी, बर्सिलोना से होगी खिताबी भिड़ंत

Chikheang Yesterday 09:27 views 694
  



जेद्दा, एपी: स्पेनिश सुपर कप के सेमीफाइनल में गुरुवार रात रीयल मैड्रिड ने फेडेरिको वाल्वरडे और रोड्रिगो के गोल की मदद से एटलेटिको मैड्रिड को 2-1 से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। मैड्रिड ने यह मुकाबला अपने स्टार काइलियन एमबापे के बिना खेला, जो लगातार दूसरे मैच में बाएं घुटने में मोच के कारण बाहर थे।

अब बार्सिलोना और रीयल मैड्रिड के बीच रविवार को टूर्नामेंट की खिताबी भिड़ंत होगी। जेद्दा में मैच शुरू होने के सिर्फ दो मिनट बाद ही वाल्वरडे ने मैड्रिड को बढ़त दिला दी। उरुग्वे के मिडफील्डर वाल्वरडे ने फ्री किक पर सीधे गोल किया, जिसे जान ओब्लाक रोक नहीं पाए। वाल्वरडे का यह सीजन का पहला गोल था।
दोगुनी की बढ़त

इसके बाद 55वें मिनट में वाल्वरडे ने एटलेटिको के डिफेंस के बीच से रोड्रिगो को पास दिया, जिसे रोड्रिगो ने गोल में बदलकर टीम की बढ़त दोगुनी कर दी। हालांकि तीन मिनट बाद अलेक्जेंडर सोरलाथ ने स्ट्राइकर ने जूलियानो सिमियोन के क्रास पर हेडर से गोल कर एटलेटिको का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने टीम के लिए बराबरी का गोल करने का भी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। सितंबर में यह दोनों टीमें ला लीगा में एक दूसरे से भिड़ी थीं, तब एटलेटिको ने मैड्रिड को 5-2 से हराया था।
विश्व कप से पहले क्रोएशिया-फ्रांस से मैत्री मैच खेलेगा ब्राजील

ब्राजील इस साल होने वाले फीफा फुटबॉल कप की तैयारी के लिए अमेरिका में फ्रांस और क्रोएशिया के विरुद्ध मैत्री मैच खेलेगा। ब्राजील 26 मार्च को फाक्सबोरो, मैसाचुसेट्स में फ्रांस और पांच दिन बाद आरलैंडो, फ्लोरिडा में क्रोएशिया का सामना करेगा। इसके अलावा, क्रोएशिया 26 मार्च को आरलैंडो में कोलंबिया का सामना करेगा और कोलंबिया 29 मार्च को लैंडओवर, मैरीलैंड में फ्रांस से खेलेगा।

पांच बार का चैंपियन ब्राजील 13 जून को ईस्ट रदरफोर्ड, न्यू जर्सी में मोरक्को के विरुद्ध विश्व कप की शुरुआत करेगा। इसके छह दिन बाद फिलाडेल्फिया में हैती का सामना करेगा और 24 जून को मियामी गार्डन्स, फ्लोरिडा में स्काटलैंड से भिड़कर अपने ग्रुप चरण का समापन करेगा।

यह भी पढ़ें- फुटबॉल डायरी: बिलबाओ को रौंद कर फाइनल में पहुंचा बार्सिलोना, सिटी और युनाइटेड के मैच ड्रॉ

यह भी पढ़ें- फुटबाल खेलते खेलते हो गया विवाद, पथराव के बाद हुई फायरिंग; आठ लोग हुए घायल
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149958

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com