दुर्घटना के बाद अस्पताल में जुटे लोग।
संस, जागरण, बलियापुर (धनबाद)। बलियापुर सिंदरी सड़क के बीबीएम कालेज समीप शुक्रवार को डीनोबिली स्कूल सिंदरी के बच्चों को लेकर बलियापुर आ रही ओमनी मारुति वैन सिंदरी की ओर जा रही एक स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि स्कूटी के पीछे बैठी मृतक की मां बुरी तरह घायल हो गई।
दुर्घटना में मारुति चालक पंकज महतो व मारुति वैन पर सवार चार बच्चे भी जख्मी हो गए। मृतक स्कूटी सवार की पहचान चसनाला स्थित केके गेट के समक्ष टीना धोड़ा निवासी 25 वर्षीय सनी ओझा के रूप में हुई। वह अपनी स्कूटी से अपनी मां रूबी देवी के साथ चसनाला लौट रहा था तभी दुर्घटना घटी।
दुर्घटना में मारुति वाहन पर सवार बलियापुर निवासी अवधेश ठाकुर की पुत्री प्रथम कक्षा की रूहीका ठाकुर, छठी कक्षा के अंकित राज, स्वामी रुद्र दास, दूसरी कक्षा की अन्वी कुमारी सवार थी। सभी जख्मी बच्चों को इलाज के लिए बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां रुहीका ठाकुर नामक बच्ची की हालत ज्यादा खराब होने से उसे धनबाद रेफर कर दिया।
वहीं वैन चालक पंकज कुमार महतो व स्कूटी पर सवार महिला रूबी देवी को भी धनबाद रेफर कर दिया। रूबी देवी व चालक पंकज की हालत गंभीर बताई जाती है। वही देर शाम घायल रूबी देवी का इलाज के दौरान माैत हो गया। घटना की सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि रोहित महतो, भाजपा नेत्री तारा देवी, आशीष महतो, गिरधारी लाल अग्रवाल, अनवर अली खान बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।
स्थिति की जानकारी ली। सूचना मिलते ही बलियापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मृतक का शव व स्कूटी और मारुति वैन को जब्त कर थाना ले आई। लोगों ने बताया कि स्कूली बच्चे सवार मारुति वैन बीबीएम कालेज के पास उनके आगे चल रही एक अन्य कार को ओवरटेक करने के चक्कर में आगे से आ रही स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। वैन से टकराने से स्कूटी चालक 50 फिट घसीटते हुए पास के खेत में जा गिरा।
इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने मारुति वैन में सवार अन्य बच्चों को टेंपो व टोटो से अस्पताल पहुंचाया। वही वैन में चालक फंस गया।आम लोगों ने किसी तरह चालक को बाहर निकाला। बलियापुर पुलिस शनिवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी। बलियापुर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। |
|