LHC0088 • Yesterday 22:57 • views 523
मत डालकर खुशी जाहिर करती महिला अधिवक्ता। जागरण
जागरण संवाददाता, हापुड़। जिला न्यायालय परिसर में बार एसोसिएशन की वर्ष 2026-27 की नई कार्यकारिणी चुनने के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 1284 मतदाताओं में से 1101 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद मतपेटियां सील कर दी गईं और अब सभी प्रत्याशियों की निगाहें शनिवार सुबह होने वाली मतगणना पर टिकी हुई हैं।
कई अन्य पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित
मतदान के दौरान अधिवक्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। महिला अधिवक्ताओं ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ सक्रिय रहे। जो मतदाता दोपहर तक वोट नहीं डाल पाए थे, उनसे संपर्क कर उन्हें मतदान केंद्र तक लाया गया। अध्यक्ष व सचिव सहित पांच प्रमुख पदों पर कुल 12 प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला रहा, जबकि कई अन्य पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
ताकि कोई अप्रिय घटना न हो
मतदान प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हुई। पुलिस ने कचहरी परिसर में मजबूत सुरक्षा इंतजाम किए थे ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। प्रत्याशी और उनके समर्थक आखिरी समय तक डटे रहे और एक-एक वोट के लिए जोर-आजमाइश की। मतदान समाप्त होने के बाद अधिवक्ता विभिन्न सीटों पर संभावित विजेताओं के आंकड़े लगा रहे थे।
कुल 1284 मतदाताओं में से 1101 ने वोट डाले
दोनों गुटों के कार्यकर्ता उत्सुकता से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी संदीप कुमार त्यागी ने बताया कि कुल 1284 मतदाताओं में से 1101 ने वोट डाले। सहायक चुनाव अधिकारियों सूरज कुमार और आदिल चौधरी ने भी इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां पूरी हैं और शनिवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी, जिसके बाद आधिकारिक परिणाम घोषित किए जाएंगे।
बार हॉल के बंद कमरे में हुई मतगणना
गढ़ बार एसोसिएशन के एक अध्यक्ष पद पर कुंवरपाल सिंह ने जीत हासिल की है। वहीं, बार एसोसिएशन चुनाव में राजेंद्र चौहान ने अध्यक्ष और जितेंद्र यादव ने सचिव पद पर अपने प्रतिद्वंद्वियों को पटखनी देते हुए जीत हासिल की। बार एसोसिएशन गढ़मुक्तेश्वर के प्रतिष्ठापूर्ण वार्षिक चुनाव में शुक्रवार की सुबह दस बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रारंभ हुआ, जिसमें 151 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान संपन्न होने के बाद दोपहर तीन बजे बार हॉल के बंद कमरे में मतगणना प्रारंभ हुई।
अंकित शर्मा को 50 मतों से शिकस्त दी
इसके पूरे होने पर निर्वाचन अधिकारी नरेश गिल सहायक निर्वाचन अधिकारी राजकुंवर चौहान ने बाहर आकर चुनाव परिणाम की घोषणा की। प्रत्याशी राजेंद्र चौहान ने 96 मत लेकर प्रतिद्वंदी हिमांशु त्यागी को 41 मतों से पराजित कर दिया। हालांकि सचिव पद पर चौहान गुट के जितेंद्र यादव ने 81 मत लेकर विपिन शर्मा को 12 मतों से शिकस्त दे दी है। इसके अलावा सहसचिव पद सचिन सिंह ने 99 मत लेकर अंकित शर्मा को 50 मतों से शिकस्त दी है।
39 मत लेकर राजेंद्र वर्मा को पटखनी दी
वहीं, कोषाध्यक्ष पद पर मौ इमरान ने 81 मत लेकर लोकेश गौतम को 16 मतों से शिकस्त दी है। इससे पहले ही उपाध्यक्ष सुभाष मोरल, लेखा निरीक्षक ललित वर्मा, और सचिव पुस्तकालय पद पर राज जयंत, कनिष्ठ उपाध्यक्ष हरिशंकर राणा निर्विरोध ढंग में निर्वाचित हो चुके थे। चुनाव अधिकारी रामरतन सिंह और सहायक चुनाव अधिकारी सीपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष पद को कुंवरपाल सिंह ने 39 मत लेकर राजेंद्र वर्मा को पटखनी दी।
अभी तक चुने जा रहे थे निर्विरोध
राजेंद्र को 21 मत मिले। सहायक चुनाव अधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि गढ़ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर अनिल कुमार गौतम, सचिव पद पर प्रदीप त्यागी, सहसचिव पद पर संदीप निषाद, कोषाध्यक्ष पद पर सबीहा चौधरी, पुस्तकालय सचिव पद पर लाखन सिंह, मीडिया प्रभारी पद पर सबीला परवीन निर्विरोध निर्वाचित घोषणा कर दिए गए थे। सीपी सिंह ने बताया गढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर सात साल बाद अध्यक्ष पद पर चुनाव हुआ हैं। अभी तक निर्विरोध चुने जा रहे थे।
यह भी पढ़ें- जिसे बनाया वाहन मुक्त, उसी में वाहनों की करा दी एंट्री; GDA की अदूरदर्शिता से 5 करोड़ का हार्ट ऑफ सिटी हुआ चौपट |
|