यूथ ए हिंद फाउंडेशन की ओर से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरण
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। तारा अपार्टमेंट रेड लाइट के पास तुगलकाबाद एक्सटेंशन के प्रवेश मार्ग पर रविवार को यूथ ए हिंद फाउंडेशन की ओर से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया। युवाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर प्लेकार्ड के माध्यम से लोगों ने स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग की अपील की।
संस्था के फैसल अल्वी ने बताया कि प्रवेश मार्ग के आगे ही एमसीडी ने डस्टबिन लगा रखा है, पर क्षेत्र के लोग आते-जाते समय यहीं कचरा फेंकने लगे। इससे यह मार्ग कचरे से पट गया था। गंदगी और दुर्गंध के चलते इस रोड से गुजरना मुश्किल हो गया था।
नव वर्ष के प्रथम दिन श्रमदान कर संस्था से जुड़े युवाओं ने कचरा हटवाया। सफाई की और बदरंग दीवार पर पेंटिंग की। एमसीडी का भी सहयोग मिला। लोगों से अपील है कि सड़क को साफ रखने में सहयोग करें। कचरे को डस्टबिन में ही फेंकें।
कहीं गंदगी दिखे भी तो प्रयास कर उसे साफ कराएं। स्थानीय पार्षद चौधरी भागवीर ने कहा कि संस्था का सहयोग करते हुए वहां कचरा न फेंकने के लिए बोर्ड लगवाया गया है। प्रवेश मार्ग पर गार्ड भी तैनात किया जाएगा।
ताकि कचरा फेंकने वालों की निगरानी करते हुए उन्हें मना किया जा सके। लोगों को स्वयं ही जागरूक होना होगा। यहां-वहां कचरा फेंकने से न केवल क्षेत्र बदसूरत दिखता है, बल्कि गंदगी फैली होने से बीमारियों का भी अंदेशा रहता है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड, 4.6 डिग्री के साथ सीजन की सबसे सर्द सुबह ने बढ़ाई ठिठुरन |
|