निर्माणाधीन तोरणद्वार गिरने के बाद मलबा हटाते हुए लोग। (वीडियो ग्रैब)
डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। छतरपुर जिले के नौगांव क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध धौर्रा सरकार मंदिर के पास बन रहा तोरणद्वार हादसे का कारण बन गया। सड़क किनारे नगर पालिका द्वारा निर्मित किया जा रहा तोरणद्वार स्लैब डालने के दौरान अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे में चार मजदूर मलबे में दब गए, जिनमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्लैब डालते समय ढहा पूरा ढांचा
घटना शुक्रवार शाम की है। मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित धौर्रा सरकार मंदिर के सामने नगर पालिका की ओर से तोरण द्वार का निर्माण कार्य चल रहा था। जैसे ही द्वार पर स्लैब चढ़ाया जा रहा था, अचानक पूरा ढांचा असंतुलित होकर गिर पड़ा। मलबे में दबने से करारागंज निवासी राममिलन पुत्र गोरेलाल की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- ई-चालान के नाम पर APK का जाल... भोपाल में रिटायर्ड IAS से डेढ़ लाख की साइबर ठगी, होटल बुकिंग में उड़ा दी रकम
तीन मजदूर घायल, एक की हालत नाजुक
हादसे में घायल भानू कुशवाह और धर्मेंद्र अहिरवार को नौगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि संतु अहिरवार की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल छतरपुर रेफर किया गया है।
एंबुलेंस नहीं पहुंची, टैक्सी से पहुंचे अस्पताल
हादसे के बाद एंबुलेंस को तुरंत कॉल किया गया, लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी। मजबूरी में घायलों को टैक्सी से अस्पताल ले जाया गया, जिससे राहत और बचाव व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश, सहायता राशि घोषित
घटना को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने निर्माण कार्य की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही मृतक के परिजनों को रेडक्रॉस सोसायटी से 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों को पांच-पांच हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। |