Gold Silver Price Hike: तीन दिन की लगातार गिरावट के बाद सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया। शुक्रवार को राजधानी के सर्राफा बाजार में चांदी करीब 3% उछलकर 2.50 लाख रुपए प्रति किलो पहुंच गई, जबकि सोना 1,41,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर मजबूत हुआ। जबकि घरेलू वायदा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड में 1700 रुपए से ज्यादा उछाल (gold price hike) आया। जबकि चांदी में 12000 रुपए से ज्यादा की तूफानी बढ़ोतरी (silver price hike) दर्ज हुई। यह तेजी वैश्विक अनिश्चितता के बीच सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के कारण देखने को मिली।
MCX पर क्या हैं सोने-चांदी के ताजा रेट?
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स (MCX) पर 5 फरवरी 2026 एक्सपायरी वाला गोल्ड 1.25 फीसदी उछलकर 1719 रुपए महंगा हो गया और इसकी कीमत 1,39,461 रुपए (gold rate today) प्रति 10 ग्राम हो गई। कारोबारी सत्र के दौरान इसका हाई लेवल 1,39,490 और लो लेवल 1,37,729 रुपए (gold price today) रहा। पिछले दिन यह 1,37,742 रुपए पर क्लोज हुआ था।
चांदी की बात करें तो इसमें 4.94 फीसदी के साथ 12,029 रुपए की तूफानी तेजी देखने को मिली। खबर लिखे जाने तक चांदी 2,55,353 रुपए पर ट्रेड (silver rate today) कर रही थी, जो दिन का हाई लेवल भी रहा। पिछले कारोबारी दिन चांदी 2,43,324 रुपए (silver price today) पर क्लोज हुई थी।
यह भी पढ़ें- हीरे-सोने से स्मार्ट ज्वैलरी तक, 2030 तक 6.76 लाख करोड़ पहुंच सकता है भारत रत्न-आभूषण निर्यात; किस स्ट्रैटजी का कमाल?
दिल्ली में कहां पहुंचे सोने-चांदी के दाम? (Gold-Silver Price Delhi)
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, चांदी की कीमत में 6,500 रुपए प्रति किलो की तेजी आई। इससे पहले कारोबारी मुनाफावसूली के चलते चांदी 12,500 रुपए यानी करीब 5% गिरकर 2,43,500 रुपए प्रति किलो पर आ गई थी। गौरतलब है कि बुधवार को चांदी ने 2,56,000 रुपए प्रति किलो का रिकॉर्ड स्तर छुआ था। सोने की बात करें तो 99.9% शुद्धता वाला सोना (सभी टैक्स सहित) 1,200 रुपए चढ़कर 1,41,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले सत्र में यह 1,40,500 रुपए पर रहा था।
सोने-चांदी में अचानक क्यों आई तेजी? (old silver price hike reason)
एचडीएफसी के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि सोने में यह तेजी नई सुरक्षित निवेश मांग और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में सकारात्मक पूंजी प्रवाह की वजह से आई है। उन्होंने बताया कि बाजार ईरान को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) की चेतावनियों पर नजर रखे हुए है। इसके अलावा, अमेरिका में शुल्क (टैरिफ) से जुड़े मामलों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले निवेशक जोखिम से बचने की रणनीति अपना रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 76.92 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। दिन के कारोबार में इसमें 4.32 डॉलर (5.53%) की गिरावट भी आई थी और भाव 73.83 डॉलर प्रति औंस तक फिसल गए थे। कुल मिलाकर, घरेलू और वैश्विक कारकों ने मिलकर कीमतों में यह तेज उछाल पैदा किया। |