सबरीमाला सोना चोरी मामले में SIT ने मुख्य पुजारी को किया गिरफ्तार (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सबरीमाला मंदिर से जुड़े सोने के चोरी मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआइटी) ने भगवान अयप्पा मंदिर के मुख्य पुजारी कंदरारु राजीवरु को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
राजीवरु से शुक्रवार सुबह एक गुप्त स्थान पर पूछताछ की गई। इसके बाद उन्हें दोपहर में एसआइटी कार्यालय लाया गया, जहां औपचारिक रूप से उनकी गिरफ्तारी की गई।अधिकारियों ने बताया कि यह गिरफ्तारी मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी और त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पद्मकुमार के बयानों के आधार पर की गई है।
जांच में क्या सामने आया?
जांच में सामने आया है कि राजीवरु के पोट्टी से करीबी संबंध थे और उन्होंने मंदिर में द्वारपालक देवताओं की स्वर्ण प्लेटों और श्रीकोविल (गर्भगृह) के द्वार की प्लेटों को दोबारा मढ़ने (री-प्लेटिंग) की सिफारिश की थी। इसके बाद जब त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड ने इस काम के लिए उनकी अनुमति मांगी, तो उन्होंने इसकी स्वीकृति भी दे दी थी।
एसआइटी अधिकारियों के अनुसार, राजीवरु से इस मामले में पहले भी पूछताछ की जा चुकी है। गौरतलब है कि केरल हाईकोर्ट द्वारा एसआइटी गठित किए जाने के बाद यह इस मामले में 11वीं गिरफ्तारी है।
\“यह वर्दी का अहंकार...\“, TMC सांसदों को हिरासत में लिए जाने पर भड़कीं ममता; शाह के दफ्तर के बाहर कर रहे थे प्रदर्शन |
|