विकास भवन सभागार में पत्रकार वार्ता करते प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह।
जागरण संवाददाता, मेरठ। जनपद के प्रभारी मंत्री और प्रदेश सरकार के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि कपसाढ़ में मां की हत्या करके बेटी के अपहरण की घटना पर मुख्यमंत्री और पूरी सरकार गंभीर है। कल से ही डीएम और एसएसपी को घटनाक्रम की जांच और आरोपितों की गिरफ्तारी करके लड़की को बरामद कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिकारी लगे हैं। जांच और गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं। एक आरोपित को पकड़ लिया गया है, दूसरा भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार को कानूनी और आर्थिक सहायता देने के लिए भी प्रतिबद्ध है।
प्रभारी मंत्री ने विकास भवन सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती है। उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए। सरकार उसे सजा दिलाकर रहेगी। इसके लिए पुलिस के पूरे तंत्र को लगाया गया है। आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने तथा किसी भी स्तर से उन्हें कोई मदद न कर पाए ऐसी व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। मुख्यमंत्री को भी इस मामले की जानकारी लगातार दी जा रही है।
यह भी पढ़ें- दबंगों ने हमलाकर महिला को मौत के घाट उतारा, बेटी का किया अपहरण, गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात
विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष विरोध करके मामले को हल्का करने और इसपर पर्दा डालने का प्रयास कर रहा है। ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। आरोप लगाया कि सपा अपराधियों को शरण देने वाली पार्टी है। इस मामले में भी आरोपितों की मदद करने का प्रयास कर रही है। इसीलिए इसे जातिवाद का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- मेरठ के कपसाढ़ में मां की हत्या व बेटी के अपहरण के बाद तनाव, इस आश्वासन पर अंतिम संस्कार को तैयार हुआ परिवार
उन्होंने कहा कि विपक्ष को पुलिस को मामले की जांच और कार्रवाई करने का मौका देना चाहिए। गांव में उनके जाने से पुलिस की जांच प्रभावित होती है। सरधना से भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम पर सपा के वर्तमान सरधना विधायक अतुल प्रधान द्वारा मीट कारोबार से जुड़े होने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि यदि ऐसा मामला सामने आता है तो सरकार इसकी जांच जरूर कराएगी। |
|