search

GG W vs UP W Live Streaming: गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्ज में होगी टक्‍कर, नोट करें मुकाबले का पता

Chikheang The day before yesterday 15:26 views 272
  

पहली जीत पर दोनों टीमों की नजर।  



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। WPL 2026 GG W vs UP W Live Streaming: विमंस प्रीमियर लीग (WPL 2026) के चौथे सीजन की 9 जनवरी, शुक्रवार से शुरुआत हुई। लीग में दूसरे दिन ही डबल हेडर मुकाबले होंगे। दिन के पहले मैच में गुजरात जायंट्स विमंस का सामना यूपी वॉरियर्ज विमंस से होगा।

दोनों ही टीमों की नजर जीत के साथ इस सीजन का आगाज करने पर होगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि यह मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा। साथ ही मुकाबले को टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं।
GG W vs UP W Live Streaming डिटेल्‍स
गुजरात जायंट्स विमंस और यूपी वॉरियर्ज विमंस के बीच WPL 2026 का दूसरा मुकाबला कब खेला जाएगा?

गुजरात जायंट्स विमंस और यूपी वॉरियर्ज विमंस के बीच WPL 2026 का दूसरा मुकाबला शनिवार, 10 जनवरी को खेला जाएगा।
गुजरात जायंट्स विमंस और यूपी वॉरियर्ज विमंस के बीच WPL 2026 का दूसरा मुकाबला कहां खेला जाएगा?

गुजरात जायंट्स विमंस और यूपी वॉरियर्ज विमंस के बीच WPL 2026 का दूसरा मुकाबला नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाएगा।
गुजरात जायंट्स विमंस और यूपी वॉरियर्ज विमंस के बीच WPL 2026 का दूसरा मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?

गुजरात जायंट्स विमंस और यूपी वॉरियर्ज विमंस के बीच WPL 2026 का दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस दोपहर 3 बजे होगा।
गुजरात जायंट्स विमंस और यूपी वॉरियर्ज विमंस के बीच WPL 2026 के दूसरे मैच को टीवी पर कैसे देख सकते हैं?

गुजरात जायंट्स विमंस और यूपी वॉरियर्ज विमंस के बीच WPL 2026 के दूसरे मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
गुजरात जायंट्स विमंस और यूपी वॉरियर्ज विमंस के बीच WPL 2026 के दूसरे मैच को मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?

गुजरात जायंट्स विमंस और यूपी वॉरियर्ज विमंस के बीच WPL 2026 के दूसरे मैच को मोबाइल पर जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
गुजरात जायंट्स विमंस

एशले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह ठाकुर, भारती फुलमाली, तितास साधु, काशी गौतम, कनिका आहूजा, तनुजा कंवर, जॉर्जिया वेरेहम, अनुष्का शर्मा, हैप्पी कुमारी, किम गार्थ, यास्तिका भाटिया, शिवानी सिंह, डैनी व्याट-हॉज, राजेश्वरी गायकवाड़, आयुषी सोनी।
यूपी वारियर्स विमंस

मेग लैनिंग (कप्तान), श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, फोएबे लिचफील्ड, किरण नवगिरे, हरलीन देयोल, क्रांति गौड़, आशा शोभना, डिआंड्रा डॉटिन, शिखा पांडे, शिप्रा गिरी, सिमरन शेख, क्लो ट्रायॉन, सुमन मीना, जी त्रिशा, प्रतीका रावल, चार्ली नॉट।

यह भी पढ़ें- WPL 2026 से पहले ही शुरू हो गई कप्तानों की नोंक-झोंक, मेग लेनिंग ने जेमिमा के डांस पर कसा तंज

यह भी पढ़ें- Womens Premier League 2026 का रोमांच आज से, नवी मुंबई में MI और RCB के बीच होगी टक्‍कर
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150078

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com