West Bengal Governor Threat: पुलिस ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस को जान से मारने की धमकी भेजने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। लोक भवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गुरुवार देर रात कोलकाता के पास सॉल्ट लेक इलाके से पकड़ा गया है, और अब उससे पूछताछ की जा रही है।
प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आरोपी ने न केवल ईमेल के माध्यम से बल्कि लोक भवन के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर भी धमकी भरे मैसेज भेजे थे। घटना की पूरी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दी गई है।
बता दें कि गुरुवार की रात को राज्यपाल को एक ईमेल मिलने के बाद धमकी का पता चला, जिसमें उन्हें “बम से उड़ाने“ के प्रयास की चेतावनी दी गई थी। बताया जाता है कि मैसेज भेजने वाले ने अपना मोबाइल नंबर भी मैसेज में लिखा था।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/if-you-drag-us-on-the-streets-we-will-drag-you-too-mamata-banerjee-attacks-the-central-government-over-the-arrest-of-tmc-mps-in-delhi-article-2335725.html]Mamata Banerjee: “हमें सड़क पर घसीटेंगे, तो हम आपको भी...“, दिल्ली में TMC सांसदों की गिरफ्तारी पर ममता बनर्जी का केंद्र सरकार पर हमला अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 3:27 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indore-car-accident-daughter-of-former-home-minister-and-congress-mla-passes-away-probe-underway-article-2335714.html]इंदौर में दर्दनाक हादसा, पूर्व गृहमंत्री की बेटी समेत तीन लोगों की मौत...ट्रक में घुसी कार अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 3:19 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/amu-professor-alleges-harassed-at-university-for-27-years-you-are-a-hindu-you-can-t-teach-here-article-2335695.html]‘आप हिंदू हैं, यहां नहीं पढ़ा सकतीं’! AMU की प्रोफेसर का गंभीर आरोप- 27 साल से यूनिवर्सिटी में हो रहा उत्पीड़न अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 3:08 PM
वहीं, धमकी के बाद से ही राज्यपाल बोस के आसपास सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है। उन्हें पहले से ही जेड-प्लस सुरक्षा प्राप्त है, और अब उनकी सुरक्षा के लिए लगभग 60 से 70 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
आधी रात को हुई सुरक्षा समीक्षा बैठक
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल और लोक भवन के आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए आधीर रात को एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी।
यह भी पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी का आरोप, बोले- उमर खालिद और शरजील इमाम की \“लंबे समय तक\“ हिरासत के लिए कांग्रेस जिम्मेदार |
|