cy520520 • The day before yesterday 13:56 • views 82
मुंह ढककर शोरूम में प्रवेश पर प्रतिबंध
जागरण संवाददाता, लखनऊ : सर्राफ प्रतिष्ठानों में लूट और टप्पेबाजी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए लखनऊ में कुछ सराफा एसोसिएशन ने मुंह ढककर शोरूम में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। शोरूम में प्रवेश करने से पहले ग्राहक को अपना चेहरे पर से हेलमेट, कपड़ा, मास्क हटाना ही पड़ेगा। फिर चाहे वह पुरुष हो या फिर महिला। इससे पहले झांसी और अमेठी में इस तरह का फैसला लिया गया है।
व्यापारियों ने कहा कि वह मजबूर हैं। जितना वह कमा नहीं रहे हैं, उससे ज्यादा टप्पेबाजी व लूट की घटनाओं में उनके सोने व चांदी के गहने गायब हो जा रहे हैं। लखनऊ महानगर सराफा एसोसिएशन व उससे संबंद्ध सभी सराफा एसोसिएशन की शुक्रवार को बैठक में यह निर्णय किया गया।
वहीं इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (इब्जा) के नार्थ हेड अनुराग रस्तोगी ने बताया कि झांसी में हुई घटना के बाद से इब्जा ने इसकी पहल की थी। उनके मुताबिक इब्जा की पहल को हर संगठन को अपनाने पर विचार करना चाहिए। ज्वेलर्स जैसे अपने माल में पारदर्शिता बरतता है उसी तरह ग्राहक को भी शोरूम में प्रवेश करने से पहले चेहरे पर किसी प्रकार का नकाब नहीं लगाना चाहिए।
पुरुषों को उतारना होगा हेलमेट व मास्क
चौक सर्राफा एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदिश जैन कहते हैं कि गंगा जमुनी तहजीब को बनाए रखेंगे। पुरुषों को शोरूम में प्रवेश करने से पहले हेलमेट व मास्क उतारना होगा। महिलाओं को छूट होगी। जैन के मुताबिक ग्राहक को जिस डिब्बे से माल दिखाया जाता है, पहले उसका वजन किया जाता है और फिर दिखाने के बाद वजन होता है।
कहीं गड़बड़ी होती है तो जांच तुरंत की जा सकती है। कारोबारियों को अपने प्रवेश द्वार पर सुरक्षा बढ़ानी चाहिए न कि ऐसे प्रतिबंध लगाने चाहिए। फिलहाल सर्राफा कारोबारियों के संगठनों में इस मुद्दे को लेकर तलवारें खिंच गई हैं।
गोमती नगर के होटल क्लिक कलेक्शन में शुक्रवार को हुई बैठक में निर्णय किया गया कि शोरूम में मुंह ढककर प्रवेश करने वाले महिला व पुरुष ग्राहक से व्यापार नहीं किया जाएगा। ग्राहक को गेट पर ही चेहरे से नकाब हटाना पड़ेगा, तभी उसे प्रवेश दिया जाएगा।
आल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष और लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि पूरे प्रदेश के ज्वेलर्स इसे सख्ती से अपनी-अपनी दुकानों में लागू करें। |
|