search

Redmi Note 15 5G की सेल भारत में शुरू, ऑफर वाली कीमत- 19,999 रुपये; फास्ट प्रोसेसर के साथ है बड़ी बैटरी

cy520520 Yesterday 12:56 views 875
  

Redmi Note 15 5G की सेल भारत में शुरू कर दी गई है।  



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Redmi Note 15 5G को आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। नई Note सीरीज का ये स्मार्टफोन पिछले हफ्ते देश में 6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था। Redmi Note 15 5G में डुअल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5,520mAh की बैटरी शामिल है। Redmi Note 15 5G में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP65 रेटिंग भी है।
Redmi Note 15 5G की भारत में कीमत और सेल ऑफर्स

भारत में Redmi Note 15 5G की कीमत 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 22,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं, इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। Redmi, SBI, Axis Bank, ICICI Bank क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर ग्राहकों को 3,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इस बैंक-बेस्ड ऑफर से 128GB और 256GB स्टोरेज मॉडल की प्रभावी कीमत क्रमशः 19,999 रुपये और 21,999 रुपये हो जाएगी।

Redmi Note 15 5G ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू और मिस्ट पर्पल कलर में उपलब्ध है। फोन की सेल दोपहर 12 बजे IST से Xiaomi इंडिया वेबसाइट, रिटेल पार्टनर्स और Amazon पर शुरू हो गई है। नो कॉस्ट EMI ऑप्शन3,333 रुपये प्रति माह से शुरू हैं। बायर्स एक्सचेंज डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं।

  
Redmi Note 15 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 15 5G Android 15-बेस्ड HyperOS 2 पर चलता है और ये पुष्टि की गई है कि हैंडसेट को चार साल के OS अपडेट और छह साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.77-इंच फुल-HD+ (1,080 x 2,392 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन है। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन कोटिंग है।

Redmi Note 15 5G में Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट है, साथ ही 8GB LPDDR4X RAM और 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज है। कैमरे की बात करें तो, इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 108-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

Redmi Note 15 5G में कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, USB Type-C पोर्ट, ब्लूटूथ 5.1, GPS और NFC शामिल हैं। फोन में डॉल्बी एटमॉस और हाई-रेस ऑडियो के साथ स्टीरियो स्पीकर हैं। इसमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP65-रेटेड बिल्ड है। इसमें ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Redmi Note 15 5G में 5,520mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: Airtel: करना चाहते हैं प्रीपेड से पोस्टपेड में स्विच? ये रहा तरीका
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145389

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com