search

Saeed Jaffrey की छोटी बेटी हैं हॉलीवुड की बड़ी स्टार, ट्रांसलेटर बनने का ख्वाब छोड़ पिता की तरह चुना सिनेमा!

deltin33 The day before yesterday 11:57 views 171
  

हॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस हैं सईद जाफरी की बेटी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी, ब्रिटिश और अमेरिकन फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले अभिनेता सईद जाफरी (Saeed Jaffrey) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस के दम पर दुनियाभर में शोहरत हासिल की। छोटी सी भूमिका को भी इतनी शिद्दत से निभाया कि लोग उनसे अपनी नजर नहीं हटा पाते थे।  

अपने बेहतरीन अभिनय कौशल के दम पर सईद जाफरी ने पद्म श्री समेत कई इंटरनेशनल अवॉर्ड्स अपने नाम किए। 6 दशक तक उनकी फिल्मों का जादू चला और अब उनकी विरासत को उनकी छोटी बेटी आगे बढ़ा रही हैं। सईद जाफरी की बेटी आज हॉलीवुड का एक बड़ा नाम हैं। वह पिछले 4 दशक से सिनेमा में अपने पिता की तरह अभिनय की छाप छोड़ रही हैं। चलिए आपको अभिनेता की बेटी के बारे में बताते हैं।
8 साल में ही खत्म हुई थी सईद की पहली शादी

सईद जाफरी ने दो शादियां की थीं। उनकी पहली शादी मधुर से हुई थी जो जानी-मानी अभिनेत्री रह चुकी हैं। साल 1958 में सईद ने मधुर से शादी की थी और उनकी तीन बेटियां- सकीना, जिया और मीरा हैं। हालांकि, मधुर से सईद का रिश्ता साल 1966 में खत्म हो गया था। इसके बाद अभिनेता ने जेनिफर सोरेल से 1980 में शादी कर ली थी।

  

Saeed Jaffrey and his first wife Madhur- X
सईद की छोटी बेटी ने चुनी पिता की राह

वहीं, मधुर ने सईद जाफरी से अलग होने के बाद सैनफोर्ड एलेन से शादी कर ली। सईद भले ही अपनी पहली पत्नी और बच्चों से अलग हो गए थे, लेकिन उनकी छोटी बेटी सकीना ने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलकर उनकी राह अपनाई। 14 फरवरी 1962 को जन्मीं सकीना जाफरी का ख्वाब था कि वह ट्रांसलेटर बनें। मगर बाद में उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा। मात्र 17 साल की उम्र में उन्होंने एक्टिंग शुरू की और उनका पहला प्ले मैरी एंड ब्रूस थी।

यह भी पढ़ें- \“लड़कियां मुझे नचाती...\“, रंजीत पर चढ़ा Dhurandhar का बुखार, 84 साल के विलेन ने दी Akshaye Khanna को टक्कर
पिता के साथ भी एक्टिंग कर चुकी हैं सकीना

सकीना जाफरी अपने माता और पिता के साथ भी फिल्में कर चुकी हैं। उन्होंने 1988 में आई मूवी द परफेक्ट मर्डर में अपनी मां मधुर के साथ काम किया था, वहीं 1991 में रिलीज हुई फिल्म मसाला में सकीना ने पिता सईद संग अभिनय किया था। वह इंडियन अमेरिकन फिल्म द ओड (The Ode) में भी काम कर चुकी हैं।

  

सकीना जाफरी को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी नेटफ्लिक्स सीरीज हाउस ऑफ कार्ड्स से मिली। वह स्लीपी होलो और टाइमलेस टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं। आज सकीना हॉलीवुड की पॉपुलर स्टार हैं।

यह भी पढ़ें- Diane Keaton Death: ऑस्कर विनर डायने कीटन का 79 की उम्र में निधन, एक्ट्रेस को याद कर Kareena Kapoor हुईं इमोशनल
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459712

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com