जागरण संवाददाता, सीतापुर। मतदाता सूची सघन पुनरीक्षण अभियान के अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है। अब मतदाता व राजनीतिक पार्टियों के सदस्य सूची का अवलोकन करने में जुटे हैं।
गणना प्रपत्र भरने के बाद जिनके नाम कट गए हैं वह बीएलओ से मिलकर आपत्ति दर्ज करा रहे हैं। ऐसे में धौरहरा से सपा सांसद आनंद भदौरिया का एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। इसमें वह एक बूथ पर ग्रामीणों के साथ पहुंचकर नाम कटने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करा रहे हैं।
प्रसारित वीडिया में सांसद आनंद भदौरिया महोली के अंदापुर ग्राम पंचायत बूथ पर करीब बीस ग्रामीणों के साथ पहुंचते हैं और विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में मतदाताओं के नाम काटे जाने का आरोप लगाते हैं।
उन्होंने कहा कि इस ग्राम पंचायत कुल 788 मतदाता थे, एसआइआर के बाद कुल 461 ही मतदाता बचे हैं। सूची से 327 मतदाताओं के नाम काट दिए गए हैं। ग्रामीण नंदलाल ने बताया कि उनके घर के 10 से 12, संतोष के पांच, रतन के 10, छोटे लाल, मुनेजर के पूरे घर के नाम कट गए हैं।
सांसद ने बीएलओ से पूछा तो उन्होंने सभी के गणना प्रपत्र भरकर अपलोड करने की जानकारी दी। ग्रामीणों ने भी बीएलओ द्वारा फार्म भरवाने की बात कही। सांसद ने कहा कि जब इस ग्राम पंचायत में ऐसी गड़बड़ी है तो अन्य जगह का की स्थिति क्या होगी। इससे एसआइआर की विश्वनीयता पर प्रश्न चिह्न उठ रहा है। उन्होंने बताया कि एसडीएम से प्रकरण दिखवाने की बात कही है। |