उत्तर प्रदेश ( दाहिने ) और ओड़ीसा के बीच खेले गए मैच का दृश्य। जागरण
जागरण संवाददाता, वाराणसी: सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ने परचम लहरा दिया। महिला टीम ने अपने दोनों प्ले ऑफ मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पहले मैच में गुजरात को 3-2 से हराया। दूसरे मैच में ओडिशा को 3-1 से हराकर पहली बार क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
वहीं पुरुष टीम ने प्ले ऑफ के रोमांचक मुकाबले में उत्तराखंड को 3-1 से हराया। सिगरा स्थित डा. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के पांचवें दिन गुरुवार को कोर्ट संख्या 2 पर पहला प्ले ऑफ मुकाबला उत्तर प्रदेश और गुजरात के बीच हुआ।
दमदार हुआ मुकाबला
मैच की शुरुआत में यूपी ने बढ़त बनाई, लेकिन मध्य के सेटों में गुजरात ने जोरदार वापसी करते हुए दबाव बना दिया था। इसके बावजूद यूपी ने 25-16, 23-25, 18-25, 25-15, 15-7 मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया। गुजरात की हार का मुख्य कारण उनका कमजोर बॉल पास और अंत में बिखरा हुआ तालमेल रहा। इसी कोर्ट पर उप्र का दूसरा मुकाबला ओडिशा से रहा। इस अहम मुकाबले में ओडिशा ने कड़ी टक्कर दी। पहला सेट 25-23 से व दूसरा सेट 27-25 से उप्र के पक्ष में रहा। तीसरा सेट ओडिशा ने 25-23 से अपने नाम किया।
उप्र की खिलाड़ियों ने 25-23 से चौथा सेट अपने नाम करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, इसके साथ ही फेडरेशन कप का टिकट मिल गया। उप्र की इस रोमांचक जीत की सूत्रधार सेटर आर्या रहीं। उन्होंने अपनी अंगुलियों के जादू से शानदार बॉल सेट किए। उनकी सटीक सेटिंग का पूरा फायदा अटैकर काजल और प्रियंका ने उठाया और गुजरात के पाले में धुआंधार स्मैश की बौछार कर दी। डिफेंस में लिबरो जान्सी ने अविश्वसनीय कलेक्शन दिखाए, जबकि नेट पर मीना और नीलू ने अपनी ब्ला¨कग से ओडिशा के हमलों को नाकाम कर दिया।
उत्तराखंड ने दी चुनौती
पुरुष वर्ग का प्ले ऑफ मुकाबला भी आसान नहीं था। कोर्ट संख्या 1 पर उप्र के सामने मजबूत टीम उत्तराखंड रही। शुरुआत में उत्तराखंड ने कांटे की टक्कर दी और पहले सेट में उप्र को दबाव में रखा और सेट 30-28 से जीत हासिल की। दूसरे सेट में वाराणसी ने वापसी की। रजनीश सिंह और शहीद आलम के पावरफुल शॉट्स और सूर्यांश के ऑलराउंड प्रदर्शन के सामने उत्तराखंड का डिफेंस नहीं टिक सका। उत्तराखंड की टीम सही अटैक न कर पाने के कारण दबाव में आती गई। उत्तर प्रदेश ने मैच को 25-21, 25-23, 25-17 से जीत लिया।
वहीं महिला वर्ग में तमिलनाडु की टीम ने एकतरफा खेल दिखाते हुए तेलंगाना को सीधे सेटों में 25-14, 25-14, 25-8 से हरा दिया। तमिलनाडु की सर्विस और स्मैश इतने सटीक थे कि तेलंगाना की टीम किसी भी सेट में चुनौती पेश नहीं कर सकी। पुरुष वर्ग में केरल ने छत्तीसगढ़ को 25-16, 25-19, 25-15 से आसानी से हराकर अगले चक्र में जगह बनाई। अब पुरुषों में उत्तर प्रदेश का प्ले ऑफ का दूसरे मैच इंडियन रेलवे और केरल का कर्नाटक से होगा। प्रतियोगिता के दौरान केंद्रीय मंत्री व उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष पंकज चौधरी, डीआरएम आशीष जैन, पूर्व सांसद महेंद्र पांडेय ने उपस्थित होकर खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाया। |