search

मोहम्‍मद शमी, हसीन जहाँ और कैफ... एक साथ क्‍यों कटे अमरोहा की लिस्ट से ये नाम, अब कहां करेंगे मतदान?

deltin33 17 hour(s) ago views 111
  

मोहम्‍मद शमी और हसीन जहां



आसिफ अली, जागरण, अमरोहा। क्रिकेटर मोहम्मद शमी व उनके भाई मोहम्मद कैफ अब अमरोहा के मतदाता नहीं रहे हैं। एसआइआर के दौरान इसकी पुष्टि हुई है। दोनों भाइयों ने 2023 में ही मतदाता सूची से अपने नाम हटवा दिए थे। अब दोनों भाई कोलकाता के मतदाता हैं। कोलकाता मिन्यूसिपल बोर्ड के वार्ड 93 की मतदाता सूची में दोनों के नाम शामिल हैं।

वहीं मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां का नाम भी अमरोहा जिले की मतदाता सूची से हटा दिया है। एसआइआर के दौरान उन्होंने मोबाइल काल पर बीएलओ से अपना नाम सहसपुर अलीनगर की मतदाता सूची से हटाने के लिए कहा था। 2022 के विधानसभा चुनाव में शमी, हसीन व कैफ ने गांव में ही मतदान किया था।

एसआइआर की प्रक्रिया के दौरान जिले में दो वोट वाले मतदाताओं की सूची में सबसे अधिक चर्चित नाम क्रिकेटर मोहम्मद शमी, उनकी पत्नी हसीन जहां व शमी के छोटे भाई क्रिकेटर मोहम्मद कैफ के थे। दरअसल मोहम्मद शमी व उनके भाई कैफ का नाम गांव सहसपुर अलीनगर की मतदाता सूची में शामिल थे।

चूंकि दोनों यहीं के मूल निवासी हैं तो विधानसभा क्षेत्र व ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में उनके नाम शामिल थे। विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची मे शमी का नाम क्रमांक संख्या 1076 तो मोहम्मद कैफ का नाम क्रमांक 1078 पर दर्ज था। जबकि शमी की पत्नी हसीन जहां का नाम इसी सूची में 1079 नंबर पर दर्ज था।

उधर कोलकाता में रहते हुए शमी व उनके भाई कैफ ने कोलकाता मिन्यूसिपल बोर्ड के वार्ड 93 की मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा लिया था। एसआइआर की प्रक्रिया के दौरान कोलकाता से दोनों भाइयों को इस संबंध में दिसंबर 2025 में नोटिस मिला था। जिस पर दोनों भाइयों ने अपने वोट कोलकाता में ही रहने संबंधी जवाब दे दिया था।

शमी व कैफ ने 2023 में गांव सहसपुर अलीनगर की मतदाता सूची से अपना नाम हटवा दिया था। हालांकि अभी तक हसीन जहां का नाम सहसपुर अलीनगर की मतदाता सूची में शामिल था। परंतु एसआइआर के दौरान बीएलओ अनिरुद्ध सिंह ने उनसे मोबाइल काल पर संपर्क कर मैपिंग के जरुरी प्रमाण पत्र दाखिल करने के लिए कहा था।

जिस पर हसीन जहां ने सहसपुर अलीनगर की मतदाता सूची से अपना नाम हटाने की बात कही थी। जिस आधार पर बीएलओ ने उनका नाम यहां मतदाता सूची से हटा दिया है। यानि एसआइआर के दौरान शमी, कैफ व हसीन जहां के नाम सहसपुर अलीनगर की मतदाता सूची से हट गए हैं। अब वह अमरोहा के मतदाता नहीं रहे हैं।

  


मोहम्मद शमी व मोहम्मद कैफ सहसपुर अलीनगर के मतदाता थे। 2022 में उन्होंने यहां मतदान भी किया था। परंतु कोलकाता में दोनों ने अपने वोट बनवा लिए थे, लिहाजा 2023 में स्वेच्छा से दोनों ने सहसपुर अलीनगर की मतदाता सूची से नाम हटवा दिए हैं।

- हसीब अहमद, शमी के भाई।


  


मोहम्मद शमी व उनके भाई कैफ सहसपुर अलीनगर के मतदाता नहीं हैं। जबकि शमी की पत्नी हसीन जहां ने सहसपुर अलीनगर की मतदाता सूची से हटाए जाने को कहा है। मोबाइल पर वार्ता के दौरान उन्होंने इसकी पुष्टि की थी। लिहाजा एसआइआर के दौरान उनका नाम भी सूची से हटा दिया है। फिर भी नियमानुसार उन्हें मैपिंग के लिए नोटिस जारी किया जाएगा।

- अनिरुद्ध सिंह, बीएलओ सहसपुर अलीनगर।








यह भी पढ़ें- SIR का \“सर्जिकल स्ट्राइक\“: वोटों की \“सफाई\“ से उड़ी प्रत्याशियों की नींद, जीत के मार्जिन से ज्यादा कटे वोट, अब क्या होगा?
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459186

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com