जागरण संवाददाता, कानपुर नगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन के लिए फिर अभियान चलाया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन की तिथि छह फरवरी के स्थान पर अब 28 मार्च कर दी है। अभी तक चले अभियान में 29 हजार दावे-आपत्तियों को निस्तारण किया था, वहीं अब पांच लाख 17 हजार 503 डुप्लीकेट मतदाताओं का फिर से सत्यापन करके सूची तैयार की जाएगी।
जिले में 590 ग्राम पंचायातों में पुनरीक्षण अभियान के बाद 12 लाख 84 मतदाताओं की सूची तैयार की गई थी। छह जनवरी तक चले अभियान में 29 हजार दावे-आपत्तियों का निस्तारण करके मतदाता सूची प्रकाशन की तैयारी की जा रही थी, लेकिन बुधवार को निर्वाचन आयोग ने अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन की तिथि 28 मार्च कर दी है।
इसके साथ ही पांच लाख से अधिक संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान के लिए 20 फरवरी तक सत्यापन और निस्तारण की प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद 21 फरवरी से 16 मार्च तक मतदाता सूची में नाम जोड़े जाएंगे। इस दौरान बीएलओ घर-घर सत्यापन और अभिलेखीय जांच के बाद वास्तविक डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान करेंगे। अधिकारियों ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने नाम, पते और अन्य विवरणों की जांच कर समय रहते दावे और आपत्तियां दर्ज कराएं, ताकि अंतिम मतदाता सूची त्रुटिरहित तैयार की जा सके और पंचायत चुनाव निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जा सकें।
डुप्लीकेट मतदाता की सत्यापन सूची का विवरण
ब्लाक मतदाता
सरसौल
57,253
बिधनू
60,858
शिवराजपुर
45,931
पतारा
48,475
कल्याणपुर
48,516
चौबेपुर
49,382
बिल्हौर
59,565
घाटमपुर
67,130
ककवन
22,142
भीतरगांव
58,251
कुल संभावित डुप्लीकेट मतदाता
5,17,503
नोट: यह डेटा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन कार्यालय के रिकार्ड पर आधारित है।
ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची के प्रकाशन अब 28 मार्च होगा। इससे पहले पांच लाख डुप्टीकेट मतदाताओं के सत्यापन के लिए पुन: अभियान चलाया जाएगा।
संजय द्विवेदी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, पंचायत एवं नगरीय निकाय |