कार्तिक आर्यन की नागजिला की रिलीज डेट टली (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) पिछले कुछ दिनों से अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। खबर आई थी कि वो यूके में रहने वाली एक छात्रा को डेट कर रहे हैं जोकि 17 साल की है। एक लंबे ऐज गैप की वजह से उनपर कई तरह के सवाल खड़े किए गए। हालांकि उस छात्रा ने इस अफवाह को खारिज किया था।
वहीं बीते दिनों अनन्या पांडे के साथ उनकी हालिया फिल्म \“तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी\“ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई और धुरंधर की आंधी में उड़ गई। अब इस वजह से ऐसा लग रहा है जैसे कार्तिक आर्यन की अगली धर्मा प्रोडक्शन फिल्म पर खतरा मंडरा रहा है।
यह भी पढ़ें- \“मुझे कभी प्यार नहीं हुआ...\“ Kartik Aaryan की इस बात पर दंग रह गईं अनन्या पांडे
पहले कब रिलीज होने वाली थी फिल्म?
कार्तिक की फिल्म \“नागजिला\“ को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। पहले यह फिल्म 14 अगस्त 2026 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, नागजिला की शूटिंग अभी भी चल रही है। एक सूत्र ने बताया, \“नागजिला की शूटिंग अभी भी चल रही है और कुछ महीनों में पूरी होने की उम्मीद है। इसके अलावा, यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें भारी मात्रा में वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है। इस वजह से इसके पोस्ट-प्रोडक्शन में काफी समय लग सकता है।\“
निर्माता भी नहीं करना चाहते जल्दी
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि फिल्म निर्माता और मुख्य अभिनेता कार्तिक आर्यन दोनों ही पोस्ट-प्रोडक्शन प्रक्रिया में जल्दबाजी नहीं करना चाहते। वे समझते हैं कि नागजिला एक खास फिल्म है और दर्शकों के सामने रिलीज करने से पहले इसे परफेक्ट बनाने के लिए समय लेना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें- \“मुझे कभी प्यार नहीं हुआ...\“ Kartik Aaryan की इस बात पर दंग रह गईं अनन्या पांडे |
|