संवाद सूत्र, पुवायां। मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के नाम पर ढाई लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई है। बंडा क्षेत्र के गांव चरकी देवरी पहुरैया निवासी लाल बहादुर की बेटी रोली देवी ने बताया वर्ष 2022 में वीके सिंह पैरा मेडिकल कॉलेज का ऑफिस पुवायां के नाहिल में खुला था।
ऑफिस में मौजूद कमल शुक्ला ने खुद को मेडिकल कॉलेज का मालिक बताकर प्रवेश दिलाया था। ढाई लाख रुपये फीस जमा कराई गई थी। जिसमें दो लाख 30 हजार नकद व 20 हजार रुपये फोन पे के माध्यम से लिए थे।
पढ़ाई के नाम पर कभी कभार कॉलेज बुलाया गया। इसके बाद एक वर्ष का फर्जी प्रमाण पत्र दिया। रोली देवी को पता चला कि प्रवेश के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया है तो कमल शुक्ला से रुपये वापस मांगे तो उसने रसीदें फाड़ दी और विवाद करने लगा। रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी। प्रभारी निरीक्षक रवि करन सिंह ने बताया की प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। |
|