deltin33 • The day before yesterday 16:56 • views 339
जागरण संवाददाता, कानपुर। बादलों के छंटने और धूप निकलने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। उत्तर-पश्चिमी हवा यानी पछुआ के साथ पहाड़ों से सर्दी आने से दिन में निकलने वाली धूप भी बेअसर साबित हुई।शाम होते ही बर्फीली हवा चलने से गलन भरी सर्दी बढ़ गई। लोग सर्दी से बचने के लिए गरम कपड़ों से ढके रहे और अलाव का सहारा लिए।
बुधवार को अधिकतम तापमान 16.3 और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पूर्व तीन जनवरी को न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इसके बाद से रात का पारा लगातार गिर रहा था। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 15 जनवरी तक गलन भरी सर्दी सताती रहेगी।
सीएसए कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान केंद्र में वातावरण में नमी का अधिकतम प्रतिशत 87 और न्यूनतम प्रतिशत 67 रहा। उत्तर-पूर्व दिशा से 6.8 किमी प्रति घंटा की औसत गति से हवा चलती रही। पहाड़ों से आ रही सर्द हवा की वजह से गलन वाली ठंडक पड़ने का सिलसिला 15 जनवरी तक जारी रहेगा।
अगले दिनों में नमी की वजह से सुबह और शाम धुंध, कोहरा रह सकते है लेकिन दिन दोपहर में धूप निकलने के साथ उत्तर पश्चिमी हवा की गति अब बढ़ने की संभावना है। कानपुर मंडल सहित यूपी में रात के तापमान में उतार चढ़ाव के साथ रात, सुबह, शाम और अब दिन में भी शीत लहर और गलन रहेगी।
इधर, इटावा में भी शीतलहर से कांपते रहे लोग, बेहोश हुई महिला
इटावा में हाड़कंपाने वाली सर्दी की वजह से जिलाधिकारी आवास के नजदीक एक अज्ञात महिला (40) बेहोशी की अवस्था में सड़क किनारे पड़ी मिली। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने यह जानकारी आपदा प्रबंधन केंद्र को देने के बाद जिला आपदा विशेषज्ञ अवनीश कुमार दुबे टीम के साथ मौक़े पर पहुंचे और एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। महिला की बोल चाल से लगता है कि वह बंगाल की रहने वाली है। लेकिन उसके पास किसी भी तरह का कोई पहचान पत्र नहीं है। चिकित्सकों के अनुसार महिला अब खतरे से बाहर है।
बात बीते तीन दिनों की करें तो इटावा का न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। इन तीन दिनों में लगातार दो दिन इटावा प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा। जबकि एक बार प्रदेश में दूसरा सबसे सर्द जिला रहा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कड़ाके की सर्दी लोगों को सिर से लेकर पैर तक कंपकपाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है। मौसम का जो पूर्वानुमान है उसके अनुसार भी अगले कुछ दिनों में हाड़कपाऊ सर्दी से राहत मिलने की संभावना कतई नजर नहीं आ रही है। |
|