search

Video: ईरानी में स्थिति बेहद गंभीर, अज्ञात हमलावरों ने गाड़ी का पीछा कर पुलिसकर्मी को दी खौफनाक मौत

deltin33 Yesterday 13:56 views 678
  



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान में आर्थिक संकट की वजह से स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दक्षिण-पूर्वी प्रांत सिस्तान और बलूचिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने ड्राइव-बाय शूटिंग में एक पुलिसकर्मी को मार डाला।

पिछले महीने तेहरान में व्यापारियों द्वारा बढ़ती कीमतों और रियाल की कीमत गिरने के विरोध प्रदर्शन करने के बाद ईरान में अशांति फैल गई, जिससे दूसरे शहरों में भी इसी तरह की कार्रवाई की लहर शुरू हो गई। ये प्रदर्शन ईरान के 31 में से कम से कम 25 प्रांतों में फैल गए, जिसमें सुरक्षाबलों सहित दर्जनों लोग मारे गए।
फायरिंग का वीडियो वायरल

इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि एक अज्ञात हमलावर पुलिस की गाड़ी पर तब तक गोलियां चलाता है जब तक पुलिस की गाड़ी सड़क से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त नहीं हो गई। यह वीडियो हमलावर की गाड़ी से शूट किया गया है, जिसमें वह खिड़की से बाहर झुका दिख रहा है और सिर्फ बंदूक की नोक दिखाई दे रही है और वह लगातार पुलिस की गाड़ी पर गोलियां चला रहा है।

ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारे गए पुलिसकर्मी की पहचान ईरानशहर में सुरक्षा बलों के सदस्य महमूद हकीकत के रूप में हुई है। इससे पहले बुधवार को ईरानशहर काउंटी के कानून प्रवर्तन बलों के एक कर्मी पर भी अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाई थी, जिसमें उसकी मौत हो गई थी।


#فوری
ویدئو لحظه ترور محمود حقیقت فرمانده پاسگاه ایرانشهر و فرمانده سابق حفاظت اطلاعات

مزدوران رژیم ببینند چه عاقبتی در انتظار آنهاست اگر دست از حمایت از این رژیم جنایتکار برندارند !#اعتراضات_سراسری pic.twitter.com/jvm2LYsSyj — 𝘼𝙨𝙝𝙠𝙊𝙛𝙄𝙧𝙖𝙣 (@AshkOfIran) January 7, 2026


WANA समाचार एजेंसी के अनुसार, आतंकवादी समूह जैश-अल-अदल जो खुद को जातीय बलूच अल्पसंख्यक के लिए अधिकारों की मांग करने वाला बताता है, उसने कथित तौर पर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस सुन्नी आतंकवाद समूह ने हाल ही में ईरान के धार्मिक प्रतिष्ठान को निशाना बनाने के लिए एक नया गठबंधन बनाने के लिए कई छोटे बलूच अर्धसैनिक समूहों के साथ हाथ मिलाया है।
ईरान में एक और पुलिसकर्मी की मौत

राजधानी तेहरान के पास अशांति के दौरान चाकूबाजी में एक और ईरानी पुलिस कर्मी की मौत हुई है। देश में आर्थिक संकट को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों का दौर 12वें दिन में प्रवेश कर गया है। फार्स समाचार एजेंसी के मुताबिक, तेहरान के पश्चिम में मलार्ड काउंटी में पुलिस बल के सदस्य शाहिन देहगान अशांति को नियंत्रित करने के दौरान चाकूबाजी की घटना का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई।
ईरान में खामेनेई का विरोध प्रदर्शन

अशांति पिछले महीने तेहरान के सदियों पुराने ग्रैंड बाजार में शुरू हुई, जहां दुकानदारों ने ईरान की रियाल मुद्रा में भारी गिरावट के विरोध में अपनी दुकानें बंद कर दी। तब से बिगड़ती आर्थिक स्थिति, पश्चिमी प्रतिबंधों, अधिकारियों द्वारा कुप्रबंधन और राजनीतिक और सामाजिक स्वतंत्रता पर प्रतिबंधों पर जनता के गुस्से के कारण पूरे देश में प्रदर्शन फैल गए हैं।

ईरान से कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें प्रदर्शनकारी सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के नेतृत्व वाली ईरान की इस्लामी सरकार के खिलाफ मार्च करते और \“जब तक मुल्लको दफनाया नहीं जाता, यह वतन आजाद नहीं होगा\“ और \“मुल्लाओं को ईरान छोड़ना होगा\“ जैसे नारे लगाते दिख रहे हैं।

विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और खबरों के मुताबिक हजारों लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। ईरानी अधिकारियों ने प्रदर्शनों के दौरान हुई मौतों का कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया है, लेकिन कहा है कि सुरक्षा बलों के कम से कम दो सदस्य मारे गए हैं और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

अमेरिका के खिलाफ ईरान का आक्रामक रुख, प्री-एम्प्टिव अटैक की दी चेतावनी, जानिए क्या है मामला?
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
458877

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com