सरौनी गांव में हाथियों का कहर। (जागरण)
संवाद सूत्र, हजारीबाग। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरौनी गांव में हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। देर रात हाथियों के एक झुंड ने गांव में घुसकर एक दंपती पर हमला कर दिया।
इस हमले में आदित्य राणा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। ग्रामीणों के अनुसार, रात के समय अचानक हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश कर गया।
इसी दौरान आदित्य राणा और उनकी पत्नी हाथियों की चपेट में आ गए। हाथियों के तांडव से गांव में अफरातफरी मच गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए घायल महिला को किसी तरह सुरक्षित निकाला और तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस और वन विभाग को अवगत कराया गया। लगातार हाथियों की आवाजाही से सरौनी गांव सहित आसपास के इलाकों में भय व्याप्त है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में नियमित गश्त बढ़ाने और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
यह भी पढ़ें- पश्चिमी सिंहभूम में हाथियों का आतंक: एक ही परिवार के 3 लोगों को कुचला, अब तक 10 की गई जान
यह भी पढ़ें- चाईबासा में 16 मौतों के बाद वन विभाग का बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन, अब हाथी को पकड़ने की तैयारी |